मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने पहला मैच पारी और 141 रनों से जीता था. इस बीच वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.
सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराया. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने अब तक कुल 23 मुकबाले जीते हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है. दोनों ही टीमों ने डब्लूटीसी में 22-22 मुकाबले जीते हैं. Virat Kohli Stats: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया नया कीर्तिमान, 'रन मशीन' ने तोड़ा ब्रायन लारा का यह खास रिकॉर्ड
डब्लूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका ने 13 मैच मुकाबले जीते हैं. न्यूजीलैंड ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. पाकिस्तान ने 8 मैच जीते हैं. श्रीलंका ने 7 मैचों में जीत हासिल की हैं. वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीता हैं. बांग्लादेश ने महज 1 मैच जीता है.
टीम इंडिया ने 2019 सीजन में 2 मैच, 2019/20 सीजन में 5 मैच, 2020/21 सीजन में 5 मैच, 2021 में 2 मैच, 2021/22 में 4 मैच, 2022/23 में 4 मैच और 2023 में 1 मैच जीता हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 25* मुकाबलों में 2035 रन बनाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटनेशनल क्रिकेट में 443* मैचों में 531 छक्के जड़ें हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पहले पायदान पर हैं. क्रिस गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल से रोहित शर्मा महज 24 छक्के ही दूर हैं.
बता दें कि आज शाम 7:30 बजे से तीसरे दिन का खेल शुरू होगा. इससे पहले दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज ने 41 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 128 ओवरों में 473 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 121 रन बनाए.