Ravindra Jadeja Milestone: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने किया ऐतिहासिक कारनामा, WTC इतिहास में 2000+ रन और 100+ विकेट लेने वाले बने पहले खिलाड़ी

WTC की शुरुआत 2019 में हुई थी और तब से अब तक कोई भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में 2000 रन और 100 विकेट का डबल नहीं कर पाया था. जडेजा ने यह दुर्लभ कारनामा करके क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है.

रवीन्द्र जड़ेजा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जा रहा हैं.  जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है. जडेजा अब WTC इतिहास में 2000 से अधिक रन बनाने और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के दौरान अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हासिल किया. 500+ रन लुटाने के बाद भी मैच पलट देती है इंग्लैंड, Team India को नहीं मिलेगी आसान जीत, यहां देखें कैसा रहा है इतिहास

एजबेस्टन टेस्ट में किया ऐतिहासिक प्रदर्शन

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने 137 गेंदों में शानदार 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था. इस दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ एक बेहद अहम साझेदारी भी की. गिल ने 269 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली, वहीं जडेजा ने दूसरे छोर से मजबूती बनाए रखी और टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया.

रवींद्र  जडेजा के WTC में आंकड़े

रवींद्र जडेजा ने अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में:

यह आंकड़े उन्हें इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे सफल ऑलराउंडर साबित करते हैं. वर्तमान में वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर भी हैं और इस उपलब्धि ने उनकी स्थिति को और मजबूत कर दिया है.

पहले खिलाड़ी बने, इतिहास में दर्ज हुआ नाम

WTC की शुरुआत 2019 में हुई थी और तब से अब तक कोई भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में 2000 रन और 100 विकेट का डबल नहीं कर पाया था. जडेजा ने यह दुर्लभ कारनामा करके क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा लिया है. यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि जडेजा ने केवल गेंद से नहीं, बल्कि बल्ले से भी लगातार टीम इंडिया को योगदान दिया है. एक समय उन्हें सिर्फ स्पिन गेंदबाज माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने खुद को एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में भी स्थापित किया है.

Share Now

Tags

ENG vs IND ENG vs IND 2025 England England Cricket Team vs India National Cricket Team Players england national cricket team England National Cricket Team vs India National Cricket Team England vs India ICC World Test Championship Stats IND vs ENG IND vs ENG 2025 India INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs England National Cricket Team India vs England India vs England 2nd Test 2025 Indian Test Cricket News Jadeja Gill Partnership Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja 2000 Runs 100 Wickets Ravindra Jadeja All-Round Record Ravindra Jadeja Records Ravindra Jadeja WTC Record आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम बनाम ओमान क्रिकेट टीम इंग्लैंड बनाम भारत इंग्लैंड बनाम भारत 2025 इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम जड़ेजा गिल पार्टनरशिप भारत भारत बनाम इंग्लैंड भारत बनाम इंग्लैंड 2025 भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा सामी फाइनल भारतीय टेस्ट क्रिकेट समाचार भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम रवींद्र जडेजा रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा रिकॉर्ड्स रवीन्द्र जड़ेजा 2000 रन 100 विकेट रवीन्द्र जड़ेजा ऑल-राउंड रिकॉर्ड रवीन्द्र जड़ेजा का रिकॉर्ड रवीन्द्र जड़ेजा डब्ल्यूटीसी रिकॉर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27

\