टीम इंडिया (Team India) के कोच को लेकर फैसला सामने आ गया है. कपिल देव की अगुवाई में क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने ये निर्णय लिया है कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ही टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल देव ने इस बात का ऐलान किया है. पहले ही ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि रवि शास्त्री को दोबारा टीम इंडिया के कोच के रूप में चुना जा सकता है और कुछ ऐसा ही हुआ. शुक्रवार सुबह से ही कोच पद के लिए इंटरव्यू शुरू हो गए थे.
क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में कपिल देव के अलावा अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी शामिल थे. रवि शास्त्री 2021 तक टीम इंडिया के हेड कोच बने रहेंगे. उनके अलावा 5 पूर्व खिलाड़ियों ने भी कोच पद के लिए अप्लाई किया था. इस सूची में रोबिन सिंह, माइक हेसन, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस और टॉम मूडी जैसे खिलाडियों का नाम शुमार था. फिल सिमंस ने अंतिम समय पर अपना नाम वापास ले लिया था.
यह भी पढ़ें:- रवि शास्त्री पर विराट कोहली के बयान की इज्जत करता हूं: कपिल देव
कोच के रूप में रवि शास्त्री का प्रदर्शन शानदार रहा है. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने 21 में से 13 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी. टी-20 की बात करें तो भारत ने 36 में से 25 मैच जीते और एक दिवसीय मैचों को देखा जाए जब वह टीम इंडिया के कोच थे, तब भारत को 60 में से 43 वनडे में जीत मिली थी.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद रवि शास्त्री और मौजूदा सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल खत्म हो गया था मगर बाद में बीसीसीआई ने उनका टर्म 45 दिन के लिए बढ़ा दिया था. इसके बाद तकरीबन 2000 लोगों ने कोच पद के लिए आवेदन भेजे थे.