
Ranji Trophy 2025: इन दिनों भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट खेला जा रहा हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली करारी हार के बाद भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 साल और तीन महीने बाद वापसी की. लेकिन विराट कोहली महज 15 गेंदों में 6 रन बनाकर [पवेलियन लौट गए. विराट कोहली को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) ने आउट किया. इस दौरान विराट कोहली को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. India vs England, 5th T20I Match 1st Inning Scorecard: वानखेड़े में अभिषेक शर्मा की आंधी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 248 रनों का टारगेट; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
मैच के पहले ही दिन करीब 28 हजार दर्शक विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने पहुंचे, और बाकी दिनों में भी ऐसा ही माहौल देखने को मिला. हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन का मानना है कि हर रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसे ही दर्शकों को आना चाहिए. इसके अलावा, आर अश्विन ने एक फैन की जमकर क्लास लगा दी.
बता दें कि आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘अश की बात’ पर कहा की विराट कोहली के लिए यह एक शानदार खिलाड़ी है. विराट कोहली बेहद प्रेरित खिलाड़ी हैं और उनका उद्देश्य टेस्ट क्रिकेट खेलना और उसमें अच्छा प्रदर्शन करना है. मुझे लगता है कि विराट कोहली के पास अभी भी बहुत कुछ देने के लिए बचा है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह थी कि जितने दर्शक स्टेडियम में आए, ऐसे हर रणजी ट्रॉफी मैच में होना चाहिए.
रणजी ट्रॉफी धन्य है विराट कोहली के वजह से, इस पोस्ट पर अश्विन ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि सचिन तेंदुलकर को जब भी मौका मिलता था, वो रणजी ट्रॉफी में खेलते थे. मैंने एक ट्वीट देखा जिसमें लिखा था ‘रणजी ट्रॉफी धन्य हो गई’. मैं बस यही कहूंगा कि जाकर पहले रणजी ट्रॉफी का इतिहास देखो और उसपर थोड़ा ध्यान दो भाई. सालों से यह टूर्नामेंट चला आ रहा है और यह एक बड़ा टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलता है. क्रिकेट के लिए खिलाड़ी महत्वपूर्ण नहीं होते, बल्कि खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट महत्वपूर्ण होता है.