महाराष्ट्र की उप-राजधानी नागपुर में खेले गए रणजी ट्राफी के फाइनल मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन विदर्भ ने सौराष्ट्र को हराकर फिर एक बार खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया हैं. विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रनों से मात दी. विदर्भ ने पहली पारी में 312 जबकि सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 307 रन का स्कोर बनाया था. विदर्भ के पास 5 रन का लीड था. दूसरी पारी में मेजबान टीम 200 रन पर ऑल-आउट हो गई और सौराष्ट्र को 206 रन का टारगेट दिया था. जवाब में सौराष्ट्र की पूरी टीम केवल 127 रन ही बना पाई.
मेजबान टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आदित्य सरवटे ने 6 विकेट लिए. सौराष्ट्र के लिए विश्वराज जडेजा ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह फ्लॉप रहे. उन्होंने दोनों परियों में केवल 1 रन बनाया. दोनों परियों में आदित्य सरवटे ने ही उन्हें आउट किया. सौराष्ट्र की तरफ से दूसरी पारी में धर्मेद्रसिंह जडेजा ने 96 रन देकर छह विकेट हासिल किए. उनके अलावा कमलेश मकवाना को दो और कप्तान जयदेव उनादकट तथा चेतन सकारिया को एक-एक विकेट मिले.
यह भी पढ़े: इस बल्लेबाज ने एक मैच में ही जड़े दो दोहरे शतक, रचा इतिहास
बता दें कि विदर्भ ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता हैं. पिछले साल उन्होंने फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम को हराया था. इस बार सौराष्ट्र की बारी थी.













QuickLY