पीएसएल के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित थे एलेक्स हेल्स!

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मौजूदा सीजन कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि लीग को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित था.

पीएसएल के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित थे एलेक्स हेल्स!
एलेक्स हेल्स (Photo Credits: Getty Images)

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का मौजूदा सीजन कोरोनावायरस के कारण रद्द कर दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि लीग को टालने का फैसला इसलिए किया गया है क्योंकि इस लीग में भाग ले रही फ्रेंचाइजी कराची किंग्स का एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित था. पाकिस्तान की वेबसाइट ऊर्दू प्वाइंट ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार को बताया कि कराची किंग्स के सलामी बल्लेबाज हेल्स कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित थे और आयोजकों को लगा कि यह संक्रमण कहीं दूसरे खिलाड़ियों में न फैले इसलिए पीएसल के पांचवें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करना ही सही फैसला होगा.

रमीज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले सलामी बल्लेबाज हेल्स पीएसएल में कराची किंग्स से खेलते हैं और वह कोरोनावायरस से संक्रमित थे. रमीज ने कहा, "अब खबरें आ रही है कि एलेक्स हेल्स कोरोना से पीड़ित हो सकते हैं और उनका टेस्ट किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने यह समस्या खड़ी की." खबरों की मानें तो हेल्स दो दिन पहले ही पीएसएल लीग को छोड़कर लंदन रवाना हो चुके हैं, जहां उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

यह भी पढ़ें- युवराज सिंह संन्यास के बाद खेल सकते है पाकिस्तान सुपर लीग? बीसीसीआई दे सकती है अनुमति: रिपोर्ट का दावा

इस बीच, न्यूज99 ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने भी लिखा है कि कराची किंग्स के बल्लेबाज हेल्स कोरोनावायरस के संदिग्ध पाए गए हैं और उनका टेस्ट किया जा रहा है. हेल्स के अलावा सभी कमेंटेटर और प्रसारणकर्ताओं का भी टेस्ट किया जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा, "एक खिलाड़ी कोरोनावायरस से पीड़ित था लेकिन वह पाकिस्तान में नहीं है." सीईओ ने हालांकि उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया.

वसीम ने कहा कि पीएसएल के मैचों को स्थगित करने का फैसला सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद लिया गया है. उन्होंने कहा, "हमने पीएसल के मैचों को स्थगित करने का फैसला खिलाड़ियों सहित सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है." पाकिस्तान में कोरोनावायरस के अब तक 184 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. पाकिस्तान ने कोरोनावायरस के कारण ही बांग्लादेश के साथ होने वाले आगामी वनडे और टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- Pakistan Super League 2019: जानिए पाकिस्तान सुपर लीग 2019 का पूरा शेड्यूल, कब, कहां और कितने बजे खेले जाएंगे PSL मैच

बांग्लादेश की टीम को 29 मार्च को कराची पहुंचना था, जहां उसे मेजबान पाकिस्तान के साथ एक अप्रैल को वनडे और फिर पांच से नौ अप्रैल तक टेस्ट मैच खेलना था.

Share Now

संबंधित खबरें

Jos Buttler Milestone: जोस बटलर ने T20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे बने इंग्लिश खिलाड़ी

COVID-19 Case: भारत में कई हफ्ते बाद एक्टिव केस घटे, पिछले 24 घंटे में एक मौत

Noida COVID-19 Update: नोएडा में कोरोना के 16 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

COVID-19: फिर से क्यों बढ़ रहा है कोरोना का खतरा? इन नए लक्षणों को न करें नजरअंदाज

\