भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान गायब रहे दर्शक, दिग्गजों ने उठाए सवाल

इसपर आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपना विचार प्रकट करते हुए सवाल उठाया है कि, ''मैं हैरान हूं कि भारत-वेस्‍टइंडीज सीरीज के दौरान 50 लोग भी मौजूद नहीं हैं, जबकि विंडीज में बड़ी संख्‍या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं. ICC को वेस्‍टइंडीज में क्रिकेट के प्रति खत्‍म होते लोगों के रुझान पर कुछ करना चाहिए. विंडीज क्रिकेट को भी इस संबंध में अपनी कमर कस लेनी चाहिए.'

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया ने मेजबान टीम को हर विभाग में मात दिया. बात करें वेस्टइंडीज क्रिकेट के बारे में तो टीम का प्रदर्शन T20, वनडे और टेस्ट सीरीज में औशत दर्जे से भी निचे रहा. वहीं बात करें मैच के दौरान दर्शकों के बारे में तो पुरे टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम लगभग खाली नजर आता रहा. हाल ये रहा कि दर्शकों की गैरमौजूदगी में मानों सीटों पर धूल की मोटी परत जम गई हो.

इसपर आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपना विचार प्रकट करते हुए सवाल उठाया है कि, ''मैं हैरान हूं कि भारत-वेस्‍टइंडीज सीरीज के दौरान 50 लोग भी मौजूद नहीं हैं, जबकि विंडीज में बड़ी संख्‍या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं. ICC को वेस्‍टइंडीज में क्रिकेट के प्रति खत्‍म होते लोगों के रुझान पर कुछ करना चाहिए. विंडीज क्रिकेट को भी इस संबंध में अपनी कमर कस लेनी चाहिए.' यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बनें टीम इंडिया को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीताने वाले कप्तान

बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट का यह हाल देखकर बहुत लोग आश्चर्यचकित हैं. लोगों को वो दिन याद आते हैं जब वेस्टइंडीज की टीम विश्व क्रिकेट पर राज करती थी. टीम के पास एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ी हुआ करते थे.

Share Now

\