अंडर-14 बीटीआर शील्ड टूर्नामेंट में राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने मचाया तहलका, लगाया दोहरा शतक
समित द्रविड़ (Photo Credits: PTI)

भारतीय टीम के पूर्व महान कप्तान और बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) ने सोमवार को अंडर-14 बीटीआर शील्ड (U-14 BTR Shield) टूर्नामेंट में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शानदार 204 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. इस दौरान समित के बल्ले से 33 बाउंड्री भी निकले. बता दें कि इस टूर्नामेंट में सोमवार को माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल और श्री कुमारन की टीम आमने-सामने थी. समित द्रविड़ माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेल रहे थे. समित के इस उम्दा बल्लेबाजी पारी के बदौलत माल्या अदिती ने तीन विकेट के नुकसान पर श्री कुमारन के सामने 378 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम 110 रनों पर ऑल आउट हो गई.

माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल के लिए समित द्रविड़ ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो सफलता प्राप्त किए. माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल ने इस मुकाबले को 267 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले से पहले समित ने वाइस प्रेसिडेंट XI के लिए खेलते हुए धर्वाड जोन के खिलाफ अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में दोहरी शतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव मामले में BCCI के एथिक्स ऑफिसर ने दी क्लीन चिट

समित द्रविड़ ने इस मुकाबले में 256 गेदों का सामना करते हुए 22 चौके की मदद से 201 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 94 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. बात करें उनके पिछले पांच मैचों के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कुल 681 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक, एक शतक और एक अर्द्धशतक लगाए हैं.