PBKS vs MI TATA IPL 2025 Scorecard: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेटों से धोया, प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए थे, जिसे पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूती दी है.

Punjab Kings (Photo: @PunjabKingsIPL/X)

Punjab Kings vs Mumbai Indians Match Scorecard: पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) आईपीएल 2025 का 69वां मुकाबला 25 मई (सोमवार) को जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला गया. पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए थे, जिसे पंजाब ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूती दी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और 39 गेंदों में 57 रन की पारी खेली. उनके अलावा रयान रिकेल्टन ने 27 (20) और हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में तेजतर्रार 26 रन बनाए. अंतिम ओवरों में सूर्यकुमार और अनंत धीर ने मिलकर रनगति को तेज किया, विशेष रूप से 19वें ओवर में जब उन्होंने 6,6,4,4 की झड़ी लगाई.

पंजाब के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में अच्छी पकड़ बनाए रखी. अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर में सिर्फ 28 रन देकर दो विकेट चटकाए, वहीं मार्को यानसेन ने भी दो विकेट लिए. वैश्यक विजय कुमार ने भले ही 44 रन दिए, लेकिन उन्होंने भी दो अहम विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत जबरदस्त रही. युवा बल्लेबाज प्रियंश आर्य ने 35 गेंदों में 62 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दी, वहीं जोश इंग्लिस ने तूफानी अंदाज में 42 गेंदों पर 73 रन ठोके. इन दोनों के बीच हुई साझेदारी ने मैच की दिशा मोड़ दी. अंत में श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर टीम को 9 गेंद शेष रहते जीत दिला दी.

मुंबई की ओर से सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही प्रभावी नजर आए जिन्होंने चार ओवर में मात्र 23 रन देकर एक विकेट लिया. मिचेल सैंटनर को भी दो विकेट मिले लेकिन वह रन गति पर अंकुश नहीं लगा सके. बाकी गेंदबाजों को पंजाब के बल्लेबाजों ने आसानी से खेला.

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

Astrologer Aditi Dua Prediction On MS Dhoni: क्या आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे एमएस धोनी? जानें 'कैप्टन कूल' कब ले सकते हैं संन्यास, देखें टैरो रीडर अदिति दुआ की बड़ी प्रेडिक्शन (Watch Video)

Year Ended 2025: इस साल क्रिकेट जगत में कुछ ऐसा रहा हैं वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन, 14 साल के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने बनाए कई अहम रिकॉर्ड्स; देखें आकंड़ें

Cigarette Packet Spotted In MS Dhoni’s Car: एमएस धोनी की कार में मिला सिगरेट का पैकेट? पत्नी साक्षी के बगल में बॉक्स देखकर फैंस हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

\