इस्लामाबाद, 25 फरवरी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में कराची किंग्स (Karachi Kings) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के बीच खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद की टीम ने कराची किंग्स को पांच विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान मैदान में आखिरी पलों में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी दर्शक हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए.
दरअसल मैच की आखिरी गेंद इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज के पैड्स से टकराई और खिलाड़ियों ने बिना देर किए भागकर रन लेते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. विपक्षी खिलाड़ियों ने मैदानी अंपायर अलीम दार (Aleem Dar) से आउट की अपील की, लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया. इसके पश्चात् कराची किंग्स के कप्तान ने डीआरएस (DRS) लेने का फैसला लिया.
Aleem Dar Thug Life Moment at the End when they lost the review 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/boldCdV4S7
— Taimoor Zaman (@taimoorze) February 24, 2021
डीआरएस में बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया जिसके बाद अलीम दार का रिएक्शन देखने लायक था. अलीम दार अपने निर्णय पर सवाल उठाए जानें के बाद कराची किंग्स के खिलाड़ियों के मजे लेते हुए नजर आए. ऐसा ही एक वीडियो अलीम दार का सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं.
बात करें दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में तो कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए शरजील खान ने 105 और बाबर आजम ने 62 रन की उम्दा पारी खेली. कराची द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को इस्लामाबाद की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने 46 और इफ्तेखार अहमद ने 49 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.