सुरेश रैना के क्रिकेट जगत में 15 साल पूरे होने पर पत्नी प्रियंका ने लिखा बेहद इमोशनल मैसेज

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने 30 जुलाई साल 2005 में भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था. रैना को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए बीते 30 जुलाई को 15 साल पुरे हो गए. रैना ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में खेला था.

सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका रैना (Photo Credits: Instagram/priyankacraina)

नई दिल्ली: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 30 जुलाई साल 2005 में भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था. रैना को भारतीय टीम के लिए खेलते हुए बीते 30 जुलाई को 15 साल पुरे हो गए. रैना ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दाम्बुला (Dambulla) में खेला था. रैना के क्रिकेट जगत में 15 साल पूरा होने के बाद उनकी पत्नी प्रियंका रैना ने उनके लिए एक बेहद ही भावुक पोस्ट लिखा है.

प्रियंका रैना ने लिखा, '15 साल पहले तुमने अपना पहला वनडे मैच खेला था. इन 15 सालों में कामयाबी, उतार-चढ़ाव, मेहनत और काफी चीजें साथ रहीं. दुनिया ने तुम्हारा जुनून देखा. तुम्हारी लगन देखी और देखा कि इन सबका इनाम, लेकिन मैंने तुम्हारी मेहनत देखी, खेल के लिए तुम्हारा पागलपन देखा, जागती रातें देखीं और बेमन से होकर मेरी नादानियों के साथ तालमेल बैठाने की तुम्हारी कोशिश देखीं.'

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपनी बेटी ग्रेसिया के साथ ट्विटर पर शेयर की खूबसूरत तस्वीर

प्रियंका ने आगे लिखा कि मैंने देखा है तुम कितनी मेहनत करते हो. मैंने देखा है कि बात जब खेल, तुम्हारी मदद करने वाले लोगों और सफर के दौरान तुम्हारा भला चाहने वाले लोगों को लौटाने की हो तो तुम खुद से कितना ईमानदार रहते हो. तुम हमेशा खुश को खुशकिस्मत मानते हो कि तुम्हें लोगों का इतना प्यार और भरोसा मिला और तुम बिना थके उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हो.'

प्रियंका ने आगे लिखा, 'मुझे हमेशा से तुम पर गर्व है और आगे भी हमेशा रहेगा. तुमने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन इससे ज्यादा के हकदार थे और सही मायनों में अब भी हो. आप एक बेहतरीन इंसान हो, जिसका दिल बहुत खूबसूरत है. तुम वो इंसान हो जो पूरी शिद्दत से सिर्फ देना जानता है. ऐसे ही रहना!, यूं ही चमकते रहना, यूं ही बढ़ते रहना और बिना किसी शर्त के अपना सर्वोच्च देते रहना और बाकी सब अपने आप हो जाएगा.'

यह भी पढ़ें- सुरेश रैना ने वर्ल्ड कप 2011 जीत का श्रेय सचिन तेंदुलकर को दिया

बता दें कि सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 18 टेस्ट मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 768 रन बनाए हैं. इस दौरान रैना के बल्ले से एक शतक और सात अर्धशतक निकले. टेस्ट क्रिकेट में रैना का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 120 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 226 वनडे मैच खेलते हुए 194 इनिंग्स में 5615 और 78 T20 मैच खेलते हुए 66 इनिंग्स में 1605 रन बनाए हैं.

बल्लेबाजी के अलावा सुरेश रैना ने टीम इंडिया के लिए 18 टेस्ट मैच की 22 पारियों में 13 सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने 226 वनडे मैच की 101 पारियों में 36 और 78 T20 मैच की 27 पारियों में 13 सफलता प्राप्त की है. वहीं बात करें रैना के आईपीएल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 193 मैच खेलते हुए 189 इनिंग्स में 5368 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में 25 सफलता भी प्राप्त की है.

Share Now

संबंधित खबरें

First and Last Countries To Enter New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने वाला पहला देश कौन सा है? जानिए दुनिया भर में अलग-अलग टाइम ज़ोन में 1 जनवरी कब शुरू होती है

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\