भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. पृथ्वी शॉ का स्थान लेने के लिए टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पृथ्वी शॉ के एंकल में अभी भी दर्द है और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में और अधिक समय लग सकता है. जिसके चलते भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. इससे पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने उम्मीद जताई थी कि पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे. लेकिन वह चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए और चयन समिति ने बाकी बचे दौरे के लिए पृथ्वी की जगह मयंक को टीम में मौका दिया है.
बता दें कि 19 वर्षीय शॉ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज से पहले खेले गए सिडनी में खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे शॉ एक कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे तभी उनके एंकल में चोट लग गई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 6 दिसंबर को अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत की थी. यहां एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और सीरीज का दूसरा मैच पर्थ में खेला जा रहा है.
UPDATE: @hardikpandya7 and @mayankcricket added to #TeamIndia's Test squad. #AUSvIND
Details: https://t.co/rWndXYJ2eN pic.twitter.com/t20hXpwNBH
— BCCI (@BCCI) December 17, 2018
गौरतलब है कि सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा. इस सीरिज में मयंक अग्रवाल के अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की भी चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है. मयंक अग्रवाल घरेलु क्रिकेट में लंबे समय से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें थे लेकिन उन्हें अपने इंटरनैशनल मैच में खेलने का मौका नहीं मिला पाया. इस साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में चुना गया था. लेकिन उन्हें इस मैच में उनके इंटरनेशनल करियर की शुरुआत नहीं हो पाई थी. यह भी पढ़ें- India vs Australia: अगर इस गेंदबाज को खेल गए हनुमा विहारी और ऋषभ पंत तो जीत जाएगी टीम इंडिया