Birthday Special: पृथ्वी शॉ के डोमेस्टिक क्रिकेट में बनाए ये रिकॉर्ड हैरान करने वाले हैं

पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 टीम में रहते हुए श्रीलंका में यूथ एशिया कप जीता था. इसी साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू किया था. खास बात ये है कि पृथ्वी शॉ ने रणजी और दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी शतक लगाया था.

पृथ्वी शॉ (Photo Credit: Twitter)

अपने करियर की पहली टेस्ट सीरीज में ही मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने वाले 17 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का आज (9 नवंबर) को जन्मदिन है. 9 नवंबर 1999 को मुंबई से सटे ठाणे में जन्मे शॉ शुक्रवार को 19 साल के हो गए हैं. पृथ्वी अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. इस सूची में पृथ्वी से पहले बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल, जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसकदजा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सलीम मलिक का नाम शामिल है. अशरफुल ने कोलंबो में 17 साल और 061 दिन की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इसके अलावा हेमिल्टन ने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल और 352 दिन की उम्र में पहला टेस्ट शतक लगाया.

ये तो बात हुई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की मगर शॉ ने घरेलु क्रिकेट में भी कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो हैरान करने वाले हैं. आइए घरेलु क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं.

2012 हैरिस शील्ड-

पृथ्वी शॉ ने 14 साल के उम्र में हैरिस शील्ड के ‘ए डिवीजन लीग’ मैच में रिजवी स्कूल की तरफ से खेलते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल के मजबूत बॉलिंग अटैक के सामने मात्र 330 गेदों का सामना करते हुए 546 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में शॉ ने 85 चौके और 5 छक्के लगाए थे, तभी से क्रिकेट विद्वानों ने भविष्यवाणी कर दी थी की ये खिलाड़ी एक दिन जरुर इतिहास रचेगा.

अंडर 19 टीम में चयन और सचिन की बराबरी-

पृथ्वी शॉ ने अंडर 19 टीम में रहते हुए श्रीलंका में यूथ एशिया कप जीता था. इसी साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू किया था. खास बात ये है कि पृथ्वी शॉ ने रणजी और दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी शतक लगाया था. दिलीप ट्रॉफी में शॉ ने सबसे कम उम्र में शतक मारकर सचिन तेंडुलकर के रिकार्ड को अपने नाम किया था. शॉ ने अपने कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम को इसी साल वर्ल्ड कप भी दिलाया है.

पृथ्वी शॉ की आईपीएल में एंट्री-

इस साल आईपीएल में पृथ्वी शॉ को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. शॉ के नाम आईपीएल में सबसे कम उम्र में हाफ सेंचुरी लगाने का रिकार्ड है.

Share Now

\