कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने कहा कि जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने टीम के नेतृत्व में बदलाव किया तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. सिमंस ने कहा कि बावजूद इसके उनकी कोशिश है कि इसका टीम की विश्व कप की तैयारियों पर असर नहीं पड़े. एसीबी ने अप्रैल के महीने में असगर स्टानिकजाई (Asghar Stanikzai ) को हटा कर गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) को वनडे कप्तान बनाया था. वहीं टी-20 और टेस्ट के लिए भी अलग-अलग कप्तानों के नाम का ऐलान किया. राशिद खान और मोहम्मद नबी ने बोर्ड के इस फैसले की आलोचना की थी.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सिमंस के हवाले से लिखा, "मैं उस समय घर (लंदन) पर था. नहीं मुझे नहीं पता था. मुझे कोई वजह भी नहीं बताई गई. यह एसीबी और चयनकर्ताओं का फैसला था." उन्होंने कहा, "लेकिन मेरे पास जो टीम थी मैंने उसके साथ अपना काम चालू रखा. मेरी कोशिश थी कि कप्तानी से बदलाव के कारण टीम की विश्व कप की तैयारियों पर कोई असर न पड़े." सिमंस ने कहा कि वह विश्व कप के बाद अपना कार्यकाल बढ़ाएंगे नहीं.
यह भी पढ़ें- WhatsApp ने क्रिकेट प्रेमियों को दिया खास तोहफा, आया नया क्रिकेट स्टीकर्स पैक
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और कोच ने कहा, "मैंने इसके बारे में सोचा. मैंने एसीबी को बता भी दिया है कि मैं अपना करार बढ़ाऊंगा नहीं. एक बार 15 जुलाई को जब मेरा कार्यकाल समाप्त हो जाएगा तो मैं कुछ नया करूंगा."सिमंस ने कहा कि उन्होंने 18 महीनों के लिए करार किया था. सिमंस ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने इस दौरान काफी कुछ किया. इसलिए अब समय आ गया है कि मैं आगे बढ़ूं और कुछ और करूं."
सिमंस ने बताया कि वह क्या करने के बारे में विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं कैरिबियन प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) में कुछ करना चाहता हूं. यह मेरे पसंदीदा टूर्नामेंट्स में से एक है. भगवान मुझे रास्ता दिखाएगा और देखते हैं कि वह मुझे कहां ले जाता है."