पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 18 अक्टूबर को बड़ा फैसला लेते हुए टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को टेस्ट क्रिकेट और T20 क्रिकेट के कप्तानी पद से बर्खास्त कर दिया. सरफराज अहमद को कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद अजहर अली को टेस्ट तथा बाबर आजम को अगले साल होने वाले T20 विश्व कप के लिए टीम की कमान सौंपी गई है. सरफराज को कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल भी नहीं किया गया है. पाकिस्तानी टीम तीन T20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में पाकिस्तान का पदार्पण मैच होगा.
सरफराज अहमद को कप्तानी पद से हटाने के बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए कहा गया है. वहीं इन वाक्यों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट की किरकिरी हो रही है. जी हां PCB द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान मैदान में डांस करते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें- PCB की सरफराज अहमद अहमद पर गिरी गाज, अजहर अली को टेस्ट और बाबर आजम को मिली T20 की कमान
Here is @TheRealPCB tweet moments after Sarfaraz was sacked. Classy. (Background score courtesy my one-year old) pic.twitter.com/QuCqxQTDXJ
— Osman Samiuddin (@OsmanSamiuddin) October 18, 2019
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने PCB को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. गलती का एहसास होने के बाद PCB ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया है, और लोगों से माफी भी मांगी है. बता दें कि वायरल हो रही यह वीडियो लगभग एक साल पुरानी है, जो कि T20 वर्ल्ड कप के प्रमोशनल इवेंट के दौरान की है.