PBKS vs MI, IPL 2023 Match 46: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस की टीम 8 अंक के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस ने 8 में 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो वह 9 में से 5 मुकाबले जीतकर छठे पायदान पर है. पंजाब किंग्स के खाते में कुल 10 प्वाइंट्स हैं.

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 46वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल (IPL) में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं.

एक बार पिर शिखर धवन और रोहित शर्मा की टीम एक-दूसरे से भिड़ने के लिए मैदान में उतरेंगी. पिछले मैच में मुंबई इंडिअस को उसके घर में पंजाब किंग्स ने हराया था. वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी पिछले मैच का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए ये आसान नहीं होगा. पंजाब किंग्स भी इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहती है क्योंकि टीम को प्लेऑफ में जगह बनानी है. PBKS vs MI, IPL 2023 Match 46 Live Streaming: आज होगा पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस की टीम 8 अंक के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस ने 8 में 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो वह 9 में से 5 मुकाबले जीतकर छठे पायदान पर है. पंजाब किंग्स के खाते में कुल 10 प्वाइंट्स हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

सूर्यकुमार यादव

पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 55 रन की पारी खेलकर अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. सूर्यकुमार यादव अभी तक 8 मैचों में 201 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

सैम करन

सैम करन पंजाब किंग्स के टीम के प्रमुख ऑलराउंडर है. सैम करन अभी तक इस टूर्नामेंट में 192 रन बना चुके हैं और 7 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी पंजाब टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

शिखर धवन

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने अभी तक खेले गए 6 मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. शिखर धवन अभी तक 6 मैचों में 262 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह अभी तक इस टूर्नामेंट में 15 विकेट ले चुके हैं. पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने हर मैच में विकेट निकाले हैं. इस मैच में भी अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं.

कैमरन ग्रीन

मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. कैमरन ग्रीन ने 243 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं.

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है. अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में ईशान किशन 211 रन बना चुके हैं.

पीयूष चावला

अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने अभी तक खेले गए 8 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. अभी तक इस टूर्नामेंट में 13 विकेट ले चुके हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, अरशद खान.

Share Now

\