PBKS vs LSG, TATA IPL 2025 54th Match 1st Inning Scorecard: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 237 रनों का विशाल टारगेट, प्रभसिमरन सिंह ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
Prabhsimran Singh (Photo: X)

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants, TATA IPL 2025 54th Match 1st Inning Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड Live

इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक 10 मुकाबले खेले है. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम को छह मैच में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा हैं. पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स की टीम 13 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं. दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स को पांच मुकाबले में जीत है और पांच में हार मिली है. 10 पॉइंट्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर मौजूद है. लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रन रेट -0.325 है.

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और प्रियांश आर्य बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जोश इंग्लिस ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 रन के पार लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 236 रन बनाए. पंजाब किंग्स की तरफ से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 91 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों पर छह चौके और सात छक्के लगाए. प्रभसिमरन सिंह के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए.

दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को युवा तेज गेंदबाज आकाश महाराज सिंह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश सिंह राठी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश सिंह राठी के अलावा प्रिंस यादव ने एक विकेट चटकाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 237 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी: 236/5, 20 ओवर (प्रियांश आर्य 0 रन, प्रभसिमरन सिंह 91 रन, जोश इंग्लिस 30 रन, श्रेयस अय्यर 45 रन, नेहल वढेरा 16 रन, शशांक सिंह नाबाद 33 रन और मार्कस स्टोइनिस नाबाद 15 रन.)

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी: (आकाश महाराज सिंह 2 विकेट, दिग्वेश सिंह राठी 2 विकेट और प्रिंस यादव 1 विकेट)