PBKS vs GT, IPL 2024 37th Match Head to Head And Pitch Report: आज मोहाली में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 8वें पायदान पर है. पंजाब किंग्स ने मौजूदा सीज़न में सात मैच खेले हैं, जिसमें दो मुकाबले जीते हैं. जबकि गुजरात टाइटंस ने खेले गए सात मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है.
PBKS vs GT, IPL 2024 37th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर (Mullanpur) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. यह इस सीजन पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान भी है. रविवार को जब आमने सामने होंगी तो दोनों का इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा. PBKS vs GT, IPL 2024 37th Match Stats And Record Preview: पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में जॉनी बेयरिस्टो, लियम लिविंग्सटन, सैम करन, प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं लेकिन इनमें से कोई भी अभी तक चला नहीं है. तेज गेंदबाजी में कगिसो रबाड़ा, अर्शदीप सिंह और स्पिन में हरप्रीत ब्रार और राहुल चाहर हैं. जबकि गुजरात ने अभी तक तीन मैच जीते और चार गंवाये हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन को भुलाकर उसे नये सिरे से शुरूआत करनी होगी. कप्तान शुभमन गिल, साइ सुदर्शन, डेविड मिलर और राशिद खान जैसे सितारों की मौजूदगी के बावजूद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की कमी खल रही है जबकि उमेश यादव काफी महंगे साबित हुए हैं.
हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स को 2 मैच में जीत मिली है और 2 मुकाबले गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किए हैं. इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 3 विकेट से अपने नाम किया था. पिछले सीजन में दोनों टीम के बीच 1 मुकाबला खेला गया था. इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से जीता था.
पिच रिपोर्ट
बता दें कि मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज पिचों में से एक है. इस मैदान एक्स्ट्रा उछाल प्रदान करता है. जिसका फायदा तेज गेंदबाज उठाते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में अक्सर मुश्किल होती हैं. खासकर नई गेंद का सामना करते समय बल्लेबाजों को काफी दिक्कत होती हैं. इसके अलावा ओस भूमिका निभाती है. जिस कारण टॉस जीतने वाली कप्तान पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायदे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, संदीप वारियर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन.