PBKS vs DC, IPL 2023 Match 64: आज होगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें धर्मशाला स्टेडियम के रोचक आंकड़े

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान है, जहां पर इस सीजन के 2 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के 16वें सीजन में इस स्टेडियम में पहली बार कोई मैच होने जा रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच पंजाब (Punjab) के होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां पंजाब किंग्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान है, जहां पर इस सीजन के 2 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के 16वें सीजन में इस स्टेडियम में पहली बार कोई मैच होने जा रहा है. PBKS vs DC, IPL 2023 Match 64 Stats And Record Preview: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है. इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है. हालांकि, इस पिच पर एक समान उछाल है, जिसमें बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं. पिच पर बीतते समय के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है. कुल मिलाकर इस स्टेडियम में गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिलता है.

अब तक यह स्टेडियम आईपीएल के 9 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 5 मैच जीते हैं. दूसरी पारी पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं. यहां उच्चतम स्कोर पंजाब किंग्स (232/2) के नाम दर्ज है, जो पंजाब किंग्स ने साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर भी पंजाब किंग्स (116) ने ही बनाया है, जो उन्होंने साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ बनाया था.

इस स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने 36.00 की औसत और 145.95 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए हैं. डेविड वार्नर मौजूदा सीजन में 384 रन बना चुके हैं. शिखर धवन ने यहां महज 1 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 166.67 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं. आईपीएल के इस सीजन में अर्शदीप सिंह ने 27.00 की औसत और 9.63 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट ले लिए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल/एनरिक नार्जे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, मनीष पांडे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Nitish Kumar Reddy New Milestone: कंगारू के खिलाफ नितीश रेड्डी ने शतक जड़कर बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

\