PBKS vs DC, IPL 2023 Match 64 Stats And Record Preview: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच 64वां मुकाबला पंजाब (Punjab) के होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में शाम 7:30 से खेला जाएगा. जहां डेविड वार्नर (David Warner) का सामना शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से होने वाला है. जहां पंजाब किंग्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स को हराना बेहद जरूरी है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर रोमांचक होने वाला है.

पंजाब किंग्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हराकर टूर्नामेंट में छठी जीत दर्ज की है और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है. प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को पिछला मैच जिताने में मुख्य भूमिका निभाई है. इस मैच में टीम को कप्तान शिखर धवन से बड़ी पारी की दरकार है. यह अभी तक पूरे टूर्नामेंट में बेरंग नजर आए हैं. PBKS vs DC, IPL 2023 Match 64: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स

आईपीएल में पंजाब किंग्स के स्टार आलराउंडर सैम करन को 50 चौके पूरे करने के लिए पांच चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 150 छक्के पूरे करने से तीन बड़ी हिट दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में सैम करन 100 छक्कों के मील के पत्थर तक पहुंचने से दो छक्के दूर हैं.

आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को 750 चौके पूरे करने के लिए दो चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान 50 विकेट तक पहुंचने से तीन विकेट दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में ललित यादव को 1000 रन पूरे करने के लिए 29 रनों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में फिल सॉल्ट को 150 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में भानुका राजपक्षे को 3000 रन पूरे करने के लिए 60 रनों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में रोवमैन पॉवेल 3000 रन पूरे करने से 54 रन दूर हैं.

टी20 क्रिकेट में भानुका राजपक्षे को 250 चौके पूरे करने के लिए (248) दो चौकों की जरूरत है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल/एनरिक नार्जे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, मनीष पांडे.