PBKS vs DC, IPL 2023 Match 64: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का 64वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला पंजाब (Punjab) के होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह दोनों टीमों के बीच इस सीज़न की दूसरी भिंड़त होगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. पंजाब किंग्स के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों टीमें अपना-अपना 13वां मैच खेलेंगी. पंजाब किंग्स अब तक 6 और दिल्ली कैपिटल्स 4 मैच जीत चुकी है.

पिच रिपोर्ट

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी मददगार साबित होती है. मैदान का आउटफील्ड की तेज़ है, जो बल्लेबाज़ों के लिए काफी मददगार होता है. वहीं रात के मैचों में शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को थोड़ी बहुत मदद मिलती है. यह एक हाई स्कोरिंग वेन्यू है. यह टीमें अक्सर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला करती हैं. PBKS vs DC, IPL 2023 Match 64 Live Streaming: आज होगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला था, जिसमें पंजाब किंग्स ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं आज का मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा. दोनों टीमें इससे पहले 3 बार इस मैदान पर आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें 2 जीत के साथ पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने एक जीत अपने नाम की है. वहीं इस सीज़न यह इस वेन्यू का यह पहला मैच होगा.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

प्रभसिमरन सिंह

युवा विकेटकीपर- सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने पिछले मुकाबले में आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया था. प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंदों में 103 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को संकट से बाहर निकाला. इस मैच में भी प्रभसिमरन सिंह पावरप्ले में तेजी से रन बटोर सकते हैं.

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए 52 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. डेविड वार्नर अभी तक दिल्ली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मैच में भी टीम को डेविड वार्नर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

मिचेल मार्श

मिचेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए अभी तक 12 विकेट लिए हैं. हालांकि मिचेल मार्श बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है इस मैच में टीम को इनसे भी बड़े स्कोर की दरकार है.

अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. अक्षर पटेल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 268 रन बनाए हैं और 10 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी अक्षर पटेल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल/एनरिक नार्जे, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार, मनीष पांडे.