हार्दिक पांड्या फिर हुए ट्रोल, मैच देखने पहुंची महिला ने पूछा- आज करके आया क्या?

भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे T20 मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या इसी तरह ट्रोल हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में लड़की हाथ में बैनर पकड़े खड़ी दिख रही है. इस बैनर पर लिखा हुआ था 'पांड्या आज करके आया क्या'?.

महिला ने पूछा- आज करके आया क्या? (Photo Credit-Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच खेले जा रही सीरीज (India Vs New Zealand T20 Series) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार कमबैक किया. वापसी के बाद उनके धमाकेदार प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है, हालांकि इस बीच लोग उन्हें ट्रोल करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के दूसरे T20 मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या इसी तरह ट्रोल हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो में लड़की हाथ में बैनर पकड़े खड़ी दिख रही है. इस बैनर पर लिखा हुआ था 'पांड्या आज करके आया क्या'?.

बता दें कि यह कमेंट हार्दिक पांड्या ने पॉपुलर टीवी शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर आपत्तिजनक स्टेटमेंट के दौरान किया था. इस शो में उनके साथ के एल राहुल भी थे. पांड्या के इस कमेंट की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी. जिसके लिए उन्हें टीम इंडिया से बाहर रखा गया था. शो के दौरान हार्दिक पांड्या ने कई महिलाओं के साथ संबंध होने का दावा किया था, और यह भी बताया कि वह इस मामले में अपने परिजनों के साथ भी खुलकर बात करते हैं. यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 2nd T20 2019: DRS पर विवाद, डेरिल मिशेल को आउट देनें के फैसले पर भड़के कीवी कप्तान केन विलियमसन

जनवरी में इस शो को टेलीकास्ट किया गया था. जिसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने उनको ऑस्ट्रेलिया टूर के बीच में वापस भेज दिया था और सस्पेंड कर दिया गया था. टीम इंडिया ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती थी. जिसमें हार्दिक पंड्या भी शामिल थे. कुछ दिन बाद सीओए ने दोनों का सस्पेंशन रद्द कर दिया और न्यूजीलैंड टूर में पंड्या को वापस बुला लिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पांड्या की वापसी हुई. उन्होंने बे ओवल में दो विकेट लिए और टीम इंडिया ने मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया. पिछले 4 इंटरनेशनल मुकबलों में वो 6 विकेट और 65 रन बना चुके हैं. अपने शानदार प्रदर्शन से हार्दिक पंड्या एक बार फिर ट्रेंड कर रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\