पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज T20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने शुक्रवार को कहा है कि वह इसी साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हफीज को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिली है.

मोहम्मद हफीज (Photo Credits: Getty Images)

पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने शुक्रवार को कहा है कि वह इसी साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हफीज को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिली है. सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से लाहौर में हो रही है. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं टी-20 विश्व कप खेलना चाहता हूं और फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चला जाऊंगा."

हफीज ने 2003 में पाकिस्तान के लिए पदार्पण किया था. उन्होंने अपने देश के लिए 55 टेस्ट मैचों में 3652 रन बनाए हैं और 53 विकेट लिए हैं. हफीज ने पाकिस्तान से 218 वनडे भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 50 ओवरों के प्रारूप में 6614 रन और 139 विकेट लिए हैं. हफीज पाकिस्तान की T20 टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. वह पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- मोहम्मद हफीज पर ECB ने लगाया प्रतिबंध

उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान के लिए 17 साल तक खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की. कई बार मैंने अपनी गेंदबाजी को मिस किया."हफीज का गेंदबाजी एक्शन लगातार विवादों में रहा और संदिग्ध पाए जाने के कारण उन पर गेंदबाजी करने पर बैन भी लगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\