
Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team ODI Stats: पाकिस्तान वनडे ट्राई-सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 12 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान ट्राई-सीरीज में दूसरा मैच खेलेगी. पहले वनडे में मेजबान टीम को न्यूजीलैंड ने 78 रन से करारी शिकस्त दी. ऐसे में पाकिस्तान की नजरें तीसरे वनडे को जीतकर ट्राई-सीरीज के फाइनल में जगह बनाने पर होगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका को भी ट्राई-सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से हराया. टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका की टीम ट्राई-सीरीज के तीसरे वनडे को जीतना चाहेगी. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला एक तरह से डु और डाई रहेगा.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका टीम वनडे में 86 बार भिड़ी हैं. जिसमें दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने 86 में से 52 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को 33 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. इससे इतना पता चलता है की दक्षिण अफ्रीका की टीम ज्यादा मजबूत हैं. लेकिन पाकिस्तान को उन्हें घर में खेलना का एडवांटेज मिल सकता है.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने बनाए हैं. एबी डिविलियर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 मैचों की 31 पारियों में 59.29 की औसत से 1423 रन बनाए हैं. इस दौरान एबी डिविलियर्स ने 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा एबी डिविलियर्स का 128 रन बेस्ट स्कोर है.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) - 1423
जैक्स हेनरी कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 1273
मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) - 1116
गैरी कर्स्टन (दक्षिण अफ्रीका) - 1054
हाशिम मोहम्मद अमला (दक्षिण अफ्रीका) - 1047
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान के वकार यूनुस ने चटकाए हैं. वकार यूनुस ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 मैचों में 24.89 की औसत और4.96 की इकॉनमी के साथ 58 विकेट चटकाए हैं.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज (विकेट)
वकार यूनुस (पाकिस्तान) - 58
मखाया एनटिनी (दक्षिण अफ्रीका) - 49
शॉन मैकलीन पोलक (दक्षिण अफ्रीका) - 49
जैक्स हेनरी कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 42
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 37