Pakistan vs England, 3rd Test Day 1 Full Highlights: पहले दिन स्पिनरों ने मचाया कोहराम, पाकिस्तान की पहली पारी लड़खड़ाई; यहां देखें पहले दिन का वीडियो हाइलाइट्स
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 56 रन बोर्ड पर लगा दिए.
Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd Test Match Day 1 Video Highlights: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज यानी 24 अक्टूबर गुरुवार से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं.
ऐसे में मेजबान टीम की नजर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने 23 ओवरों में तीन विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की टीम अभी भी 194 रन पीछे हैं. Pakistan vs England, 3rd Test Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, स्पिनरों का दिखा तांडव, पाकिस्तान ने बनाए 73 रन; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड
यहां देखें पहले दिन का वीडियो हाइलाइट्स:
पाकिस्तान की तरफ शान मसूद नाबाद 16 रन और सऊद शकील नाबाद 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच, गस एटकिंसन और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट चटकाए. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 56 रन बोर्ड पर लगा दिए.
इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जेमी स्मिथ के अलावा बेन डकेट ने 52 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम को नोमान अली ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने सबसे ज्यादा छह विकेट अपने नाम किए. साजिद खान के अलावा नोमान अली ने तीन विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल और भी ज्यादा रोमांचक हो गया हैं.