Bangladesh A vs Pakistan Shaheens Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश 'ए' के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन के तीन 50 ओवर के मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह सीरीज इस्लामाबाद क्लब में खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 26 अगस्त को होगा, उसके बाद 28 और 30 अगस्त को मैच होंगे. इसके साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(BCB) ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. जिसका कप्तान तौहीद हृदोय को बनाया गया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस टीम की अगुआई करेंगे क्योंकि चयनकर्ताओं ने शाहीन की टीम से 12 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में दो 50 ओवर और टॉप एंड टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. चयनकर्ताओं की इस नीति का हिस्सा है कि उभरते और घरेलू खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने और सीनियर टीम में अपना दावा पेश करने के लिए लगातार अवसर प्रदान किए जाएं.
पाकिस्तान शाहीन्स बनाम बांग्लादेश ‘ए’ वन-डे सीरीज का कार्यक्रम:
26 अगस्त – पहला 50 ओवर का मैच – इस्लामाबाद क्लब
28 अगस्त – दूसरा 50 ओवर का मैच – इस्लामाबाद क्लब
30 अगस्त – तीसरा 50 ओवर का मैच – इस्लामाबाद क्लब
पाकिस्तान शाहीन्स टीम: मोहम्मद हारिस (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल फसीह, अराफात मिन्हास, अज़ान अवैस, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मुहम्मद इरफान खान, मोहम्मद इमरान जूनियर, मुबासिर खान, ओमैर बिन यूसुफ, और उस्मान खान
Mohammad Haris to lead Pakistan Shaheens squad for three one-day matches 🆚 Bangladesh 'A' 🏏
More details ➡️ https://t.co/zA7XtMTSRI#PAKvBAN pic.twitter.com/uSf2CeU1HF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2024
बांग्लादेश 'ए' टीम: तौहीद हृदयोय (कप्तान), अनामुल हक, हसन मुराद, जेकर अली, महेदी हसन, महिदुल इस्लाम (विकेटकीपर), मोहम्मद नईम, मोसाद्देक हुसैन, रेजाउर रहमान राजा, रिशद हुसैन, रुयेल मिया, सैफ हसन, सौम्य सरकार, तंजीम हसन साकिब
Bangladesh A squad for the upcoming 3-match ODI series in Islamabad against Pakistan Shaheens. 🏏🇧🇩#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh pic.twitter.com/YoLoG6Yztn
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 25, 2024