इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इस समय एक फोटो वायरल हो रहा है. जो फोटो तो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की है. लेकिन उस फोटो को मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) की फोटो को बताया गया है. इस फोटो को कोई और ने नहीं बल्कि पाक पीएम इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट नईम-उल-हक (Naeem Ul Haq) ने शेयर की है. जिस फोटो को लेकर वे जमकर ट्रोल हो रहे है.
नईम-उल-हक ने भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की और इसका कैप्शन 'पीएम इमरान खान 1969' दे दिया. सचिन की फोटो डालकर इमरान की बताने पर वे ट्रोल हो रहे हैं. आप इस फोटो में खुद देख सकते हैं कि फोटो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की है. लेकिन फोटो को इमरान खान बताया गया है. यह भी पढ़े: भारत-पाक मैच के दौरान भी पीएम मोदी हिट, फैन ने मास्क पहनकर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल
This is a picture of Sachin, Sachin wasn’t even born in 1969. Mujhe koi yeh samjha de ke Naeem sahab ne search kya kiya tha on google to come up with this tweet. https://t.co/9mblXc1sZr
— Rehan Ulhaq (@Rehan_ulhaq) June 22, 2019
वहीं एक एक यूजर ने नईम-उल-हक को ट्रोल करते हुए उनका मजाक उड़ाया है. उसने नईम-उल-हक के बारे में लिखा है कि सचिन तेंदुलकर अपना नाम कभी नहीं बदलेंगे और यहां का पीएम कभी भी बनना नहीं चाहेंगे.
I dont think sachin tendulkar wants to change his name and become a PM there
— Madhu (@raomadhu13) June 22, 2019
बता दें कि विश्वकप में भारत के हाथों पाकिस्तान को मिली करारी हर के बाद अभी तक पाकिस्तान का मजाक उड़ ही रहा था. इमरान खान के स्पेशल असिस्टेंट नईम-उल-हक ने सचिन की फोटो को इमरान खान बता कर लोगों को एक और मजाक उड़ाने का मौक़ा दे दिया है.