पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Junaid Khan ने कहा- भारत के खिलाफ खेलने से दबाव से उबरना सीख सकते हैं
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान का कहना है कि भारत के खिलाफ खेलने पर यह अच्छे से पता चलता है कि दबाव से किस तरह पार पाना है. 31 वर्षीय जुनैद ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "अगर किसी खिलाड़ी को यह पता करना है कि दबाव से किस तरह पार पाना है तो उसे भारत के खिलाफ खेलना चाहिए.
लाहौर, 6 मई: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान का कहना है कि भारत के खिलाफ खेलने पर यह अच्छे से पता चलता है कि दबाव से किस तरह पार पाना है. 31 वर्षीय जुनैद ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "अगर किसी खिलाड़ी को यह पता करना है कि दबाव से किस तरह पार पाना है तो उसे भारत के खिलाफ खेलना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में काफी दबाव होता है." जुनैद ने भारत के खिलाफ छह वनडे और एक टी 20 मुकाबला खेला है. इन छह वनडे में से तीन मैच 2012-13 में भारत में हुए थे. दोनों टीमों के बीच यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज थी.
जुनैद ने कहा, "मैंने 2012 में भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान यह सीखा कि दबाव से किस तरह पार पाया जाता है. दोनों देशों के प्रशंसक मुकाबलों का आनंद लेते हैं लेकिन सीरीज खेलने का फैसला प्रशासकों पर निर्भर करता है."
यह भी पढ़ें- IPL 2021: शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान चार्टर फ्लाइट से बांग्लादेश पहुंचे
जुनैद आखिरी बार मई 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए वनडे में खेले थे. उन्होंने 22 टेस्ट, 76 वनडे और नौ टी 20 मैच खेले हैं.