PAK W vs NZ W ICC Womens T20 World Cup 2024 Preview: आज पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी
PAK W vs NZ W (Photo: @TheRealPCB/@T20WorldCup)

Pakistan Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team 19th Match 2024 ICC Womens T20 World Cup Preview: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 14 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत दर्ज की है. जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराना की कोशिश करेगी और टी20 वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें 2 में जीत दर्ज की है. जबकि एक में हार का समाना करना पड़ा है. ऐसे में सेमीफाइनल की रेस बने रहने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम अपनी तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. यह भी पढें: India vs New Zealand Test Series 2024: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड का एक दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

पाकिस्तान महिला और न्यूजीलैंड महिला टीम टी20 में11 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 2 में जीत नसीब नहीं हुई है. ऐसे में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम टी20 में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.

बता दें की पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 2-1 से हराकर एशिया और आयरलैंड के बाहर अपनी एकमात्र सीरीज जीत दर्ज की थी. यह इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी एकमात्र सीरीज जीत भी थी.

पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में हल्की स्विंग देखने को मिल सकती है. जबकि, बल्लेबाजों को भी शुरुआत में सतर्क रहने की जरूरत होगी, लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद पिच पर बड़े शॉट्स खेलना आसान हो सकता है. इसके अलावा अधिक मैच होने के कारण मैच आगे बढ़ने के साथ दुबई पिच और भी धीमी होने की उम्मीद है. ऐसे में स्पिनर एक प्रमुख रोल निभा सकतें हैं. टीमों को पहली पारी में कम से कम 150 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगाना होगा. दूसरी पारी में अगर ओस पड़ता है तो इसका असर गेंदबाजों पर पड़ सकता है, जिससे बल्लेबाजी और आसान हो सकती है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है.

मौसम का हाल

दुबई में दोपहर में मौसम बहुत गर्म और धूप वाला रहने की उम्मीद है. वहीं शाम में मैच के दौरान मौसम गर्म रहेगा, आसमान साफ ​​रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. जबकि अपेक्षित तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड

महिला टी20 विश्व कप 2024 में दुबई में खेले गए 37.5% मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. यह इस बात की ओर इशारा करता है कि इस ट्रैक पर पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प है.टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती हैं.

अमेलिया केर: न्यूजीलैंड की अमेलिया केर पर फिर एक बार सभी की नजरें होगी. अमेलिया केर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकतीं हैं. ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 3 मैच में 66 रन और 7 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में कीवी टीम को फिर एक बार इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

सोफी डिवाइन: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से बड़ी पारी खेल सकतीं हैं. इसके अलावा जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी में अपना योगदान दे सकतीं हैं. ऐसे में इनके ऊपर फिर एक सभी की नजरें होगी.

निदा डार: पाकिस्तान की अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में मिला जुला सा रहा है. हालांकि न्यूजीलैंड के निदा डार से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. निदा डार गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकतीं हैं.

इसके अलावा दोनों टीमों के पास कई बेहतरीन खिलाड़ी जो अपने प्रदर्शन से मैच रुख पलट सकती हैं. जिसमें सुजी बेट्स, मैडी ग्रीन रोज़मेरी मैयर, मुनीबा अली, सादिया इकबाल और फातिमा सना है. इन खिलाड़ियों पर भी सभी की निगाहें होगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर औरसादिया इकबाल के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे न्यूजीलैंड के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.

2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मैच पाकिस्तान महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला के बीच कब खेला जाएगा?

2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मैच पाकिस्तान महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला के बीच 14 अक्टूबर सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किए जाएंगे. ऐसे में यहां से फैंस टीवी पर पाकिस्तान महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला के बीच मुकाबले का लुफ्त उठा सकतें हैं. इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर)/कप्तान, सिदरा अमीन, सदफ शमास/इरम जावेद, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह

न्यूजीलैंड महिला टीम: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), ली ताहुहू, लेघ कास्परेक, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन