
Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 3rd ODI Tri-Series 2025 Live Streaming: पाकिस्तान वनडे ट्राई-सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 12 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों ने ट्राई-सीरीज में अब तक एक-एक मुकाबला खेल चुकी हैं. जिसमें दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि अब दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो' मुकाबला है. जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी. पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में है. जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बवुमा करेंगे. ऐसे में दोनों टीमो के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे आज यानी 12 फरवरी बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे कहां देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर पाकिस्तान वनडे ट्राई-सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप, फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका टीम: मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टेम्बा बावुमा (कप्तान), जेसन स्मिथ, काइल वेरेन (डब्ल्यू), वियान मुल्डर, ईथन बॉश, सेनुरान मुथुसामी, मिहलाली मपोंगवाना, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, हेनरिक क्लासेन, टोनी डी ज़ोरज़ी, कॉर्बिन बॉश, मीका ईल प्रिंस, केशव महाराज, क्वेना मफाका, गिदोन पीटर्स
पाकिस्तान टीम: फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, उस्मान खान, मोहम्मद हसनैन, फहीम अशरफ, सऊद शकील