PAK vs AFG, CWC 2019: अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नईब ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 36वें मुकाबले में आज यानि 29 जून को लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ हैं. अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नईब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
PAK vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 36वें मुकाबले में आज यानि 29 जून को लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले स्टेडियम (Headingley Stadium) में पाकिस्तान का मुकाबला अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ हैं. अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदिन नईब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.
बता दें कि सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है. वहीं अगर अफगानिस्तान की बात करें तो टूर्नामेंट में वो अभी तक एक भी मैच नहीं जीते हैं लेकिन पाकिस्तान का खेल जरुर बिगाड़ सकते है. अभ्यास मैच में भी उन्होंने पाकिस्तान को मात दी थी. भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उनके हौसले जरूर बुलंद होंगे.
संभावित टीमें इस प्रकार है:
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाद वसीम, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, सरफराज अहमद (कप्तान एवं विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर.
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, गुलबदिन नईब (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, दवलत जदरण, शमीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्लाह शहीदी, नजीबुल्लाह जदरण, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और इकरम अली खिल (विकेटकीपर).