On This Day In 2002: आज ही के दिन भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड को दी थी मात, सौरव गांगुली ने टी-शर्ट उतार के मनाया था जश्न, देखें वीडियो
Sourav Ganguly Shirtless Celebration (Photo: X)

On This Day In 2002: नेटवेस्ट फाइनल 2002 में टीम इंडिया की जीत का का जश्न सौरव गांगुली ने जिस तरह से मनाया था. वो दृश्य देखने लायक था. लगभग दो दशक हो चूका है. लेकिन भारत की जीत नायकों को हम भुला नहीं पा रहे हैं. यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल जब टीम इंडिया ने अग्रेजों को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर शिकस्त दी थी. गांगुली की कप्तानी से लेकर राहुल द्रविड़ के धैर्य और युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और हरभजन सिंह तक सभी ने अपनी वीरता दिखाई थी. बता दें की फाइनल में भारत की जीत के बाद सौरव गांगुली ने भारतीय टी-शर्ट निकलकर जश्न मनाया था. जो आज भी युवाओं को प्रेरित करता है. यह भी पढें: India Champions Qualify For WCL 2024 Final: भारतीय चैंपियन ने ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से हरा कर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स फाइनल में किया क्वालीफाई, पाकिस्तान से होगा मुकाबला, देखें हाईलाइट

मैच की बात करें तो जुलाई 2002 को भारत ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकशान पर 325 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से मार्कस एडवर्ड ट्रेस्कोथिक ने 100 गेंदों में 109 रन और नासिर हुसैन ने 128 गेंदों में  115 रन बनाए थे और शतकीय पारी खेली थी.

लॉर्ड्स में सौरव गांगुली ने शर्ट उतार के मनाया था जश्न

युवराज सिंह 69 रनों की पारी

326 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने 102 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को शानदार शुरुवात दिलाई. हालांकि, इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और भारत 146/5 के स्कोर पर मुश्किल स्थिति में पहुंच गया. हालांकि, युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारी हुई. दोनों ने 121 रन जोड़े, जिसमें युवराज ने शानदार 69 रन बनाए और कैफ 87 रन बनाकर नाबाद रहे. एक समय यह मुकाबला टीम इंडिया के हाथों जा रहा था. लेकिन अंत में भारतीय टीम ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की.