On This Day In 1990: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, 17 साल की उम्र में किया था कमाल
Sachin Tendulkar (Photo: X)

On This Day In 1990: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के खेल में अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगभग सभी बल्लेबाजी रिकॉर्ड उनके नाम हैं. इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं. लेकिन उनका पहला शतक 34 साल पहले 1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. उस समय सचिन की उम्र सिर्फ 17 साल और 112 दिन थी. बता दें की जब तेंदुलकर ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था, तो वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए थे. यह भी पढें: Gautam Gambhir Playing Badminton: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर बैडमिंटन खेलते हुए आए नजर, वीडियो शेयर कर लिखा- अपने डर को तोड़ो

मास्टर ब्लास्टर ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में चौथी और अंतिम पारी में मात्र 189 गेंदों पर 119 रन बनाए थे. सचिन की यह पारी इसलिए भी खास रही कि क्योंकि इससे टीम इंडिया को मैच ड्रॉ कराने में मदद मिली. मैच की बात करें तो ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उन्होंने पहली पारी में 519 रन बनाए और फिर भारत को 432 रनों पर ढेर कर दिया, जिससे मेजबान टीम को 87 रनों की बढ़त मिली. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 320/4 पर घोषित की और भारत को 408 रनों का लक्ष्य दिया. अंत में सचिन की पारी की बदौलत मैच ड्रॉ पे समाप्त हुआ और भारत एक बड़ी हार से बच गया.

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था पहला अंतरराष्ट्रीय शतक

सचिन के वनडे और टेस्ट के आंकड़े

सचिन तेंदुलकर ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट के 200 मैचों की 329 परियों में 15,921 रन बनाए हैं. जिसमें 51 शतक, 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं. सचिन का टेस्ट में 53.79 का औसत है और 248 बेस्ट स्कोर है.

वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. सचिन ने वनडे में 463 मैचों की 452 पारियों में 49 शतकों सहित 18,426 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन का 44.83 का औसत रहा और बेस्ट स्कोर 200. सचिन ने 49 शतक, एक दोहरा शतक और 96 अर्धशतक ठोके हैं. सचिन ने छह विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वह 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे.