Sachin Tendulkar Double Hundred: आज ही के दिन मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पारी से झूम उठा था पूरा देश, बने थे ODI में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
On This Day in 2010: 24 फरवरी 2010 का दिन इंडियन फैंस के लिए क्रिकेट को शानदार तरीके से सेलिब्रेट करने का दिन है. आज के दिन ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पहली बार दुनिया को बताया कि वनडे क्रिकेट में भी 200 रनों की पारी खेली जा सकती है. यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में किया था.
मुंबई: आज से ठीक 13 साल पहले ग्वालियर (Gwalior) में क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बल्ले से वह चमत्कार देखा था, जिसके बारे में यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. दरअसल, इस दिन सचिन तेंदुलकर ने पूरे वर्ल्ड को बताया कि वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में 200 रन की पारी भी खेली जा सकती है.
सचिन तेंदुलकर ने इसके लिए ग्वालियर का मैदान चुना और टारगेट बने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज, जिनकी उन्होंने जमकर पिटाई की. सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 147 गेंद पर 200 रन की नाबाद पारी खेली थीं. India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का सपना, सेमीफाइनल में हारने के बाद भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप से बाहर
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही हैं. आज वनडे क्रिकेट में भले ही वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों ने 200 या इससे ज्यादा रन की पारी खेलकर अपना नाम बनाया हो, लेकिन पहली बार यह कारनामा सचिन ने ही किया था. मास्टर-ब्लास्टर ने अपनी इस पारी में 25 चौके 3 छक्के लगाए थे. नतीजा डेल स्टेन, वेन पार्नेल या फिर जैक कैलिस जैसे गेंदबाज सभी ने करीब 9 की इकोनॉमी से रन लुटाए थे.
बता दें कि पाकिस्तान केपूर्व बल्लेबाज सईद अनवर का रिकॉर्ड सचिन ने तोड़ा. सचिन ने न सिर्फ पहली बार 200 रन की पारी खेली बल्कि वनडे क्रिकेट मे सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज सईद अनवर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. टीम इंडिया के खिलाफ सईद अनवर ने चेन्नई में साल 1997 को 194 रन की पारी खेली थी.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की नाबाद 200 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 401 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 42.5 ओवर में केवल 248 पर समेत दिया. टीम इंडिया ने यह मुकाबला 153 रन के बड़े अंतर से जीता लिया था.
सचिन तेंदुलकर की इस पारी ने मानो बल्लेबाजों को दोहरा शतक लगाने का रास्ता दिखा दिया. वनडे में सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक के बाद कुल 9 डबल सेंचुरी बने, जिसमें से सबसे ज्यादा 6 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 3 और वीरेंद्र सहवाग, शुभमन गिल और ईशान किशन के नाम 1-1 डबल सेंचुरी दर्ज है. आज भी 24 फरवरी के दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की वह पारी फैंस के बीच यादगार है.