Oman vs Nepal 2nd T20 2024 Scorecard: नेपाल ने ओमान को 37 रन से हराया, गुलसन झा बने जीत के हीरो

ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज 2024 (T20I Tri-Series 2024) का दूसरा मुकाबला कल यानी 29 सितम्बर को किंग सिटी (King City) के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड (Maple Leaf North-West Ground) में खेला गया.

Oman vs Nepal (Photo: @TheOmanCricket/@CricketNep)

Oman National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team 2nd T20 Tri-Series 2024 Scorecard: ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज 2024 (T20I Tri-Series 2024) का दूसरा मुकाबला कल यानी 29 सितम्बर को किंग सिटी (King City) के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड (Maple Leaf North-West Ground) में खेला गया. इस मैच में नेपाल ने ओमान को 37 रन से हराया और सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में नेपाल की ओर से गेंदबाज़ी में करण के.सी.ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा गुलसन झा ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. गुलसन झा ने 40 रन बनाए. जबकि गेंदबाज़ी में दो विकेट भी चटकाए. यह भी पढें: Ireland vs South Africa 2nd T20 2024 Highlights: दूसरे टी20 में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 10 हराया, सीरीज में की 1-1 की बराबरी; रॉस अदायर ने ठोका शतक, देखें हाइलाइट्स

इससे पहले दूसरे टी20 मुकाबले में ओमान के कप्तान आकिब इलियास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल के टीम का आगाज बढ़िया रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 39 रन जड़ दिए. नेपाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 176 रन बोर्ड पर लगा दिए. नेपाल की तरफ से गुलसन झा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 17 गेंदों पर तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 40 रन बटोरे. गुलसन झा के अलावा कुशल मल्ला ने 30 रन बनाए. ओमान की टीम को जीशान मकसूद ने पहली कामयाबी दिलाई. ओमान की ओर से कप्तान आकिब इलियास ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. आकिब इलियास के अलावा शकील अहमद, फैयाज बट और जीशान मकसूद को एक-एक विकेट मिले.

177 रनों के जवाब में ओमान की टीम 19.1 ओवर में 139 रन पर सिमट गई. ओमान की ओर से सबसे ज्यादा शोएब खान ने 45 रन बनाए। इसके अलावा रफीउल्लाह ने 33 रन का योदान दिया. वहीं नेपाल की ओर से गेंदबाज़ी में करण के.सी.ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा गुलसन झा ने दो विकेट चटकाए

Share Now

\