भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 18 विकेट झटके थे. अब भारतीय टीम (Indian Team) तो वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है मगर लगता है बुमराह की गेंदबाजी का खुमार अभी तक फैन्स पर चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन को कॉपी करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला पूरे जोश के साथ हाथ में गेंद लेकर अपने घर में दौड़ रही है. इससे पहले विराट कोहली का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह बुमराह की तरह गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे.
Just like the rest of us, the mothership was so impressed with Bumrah's performance in the world cup, that she decided to mimic his run-up. 😂😂😍 pic.twitter.com/bJYGUqzJvd
— Shanta Sakkubai (@himsini) July 13, 2019
आपको बता दें कि बुधवार को विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 240 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 221 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. जसप्रीत बुमराह ने उस मैच में 10 ओवरों में 39 रन देकर एक विकेट लिया था.