भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद सुपर फैन दादी चारुलता को अगले मैच का टिकट देने का वादा किया था. विराट ने अपना वादा पूरा किया और साथ ही चारुलता जी के लिए एक पत्र भी लिखा. बीसीसीआई ने आज एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें चारुलता जी को भारत (India) बनाम श्रीलंका (Srilanka) मैच का लुत्फ उठाते हुआ देखा जा सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई ने विराट कोहली द्वारा लिखे गए पत्र की फोटो भी शेयर की.
पत्र की तस्वीर देखकर फैन्स को लगा कि विराट ने ही उसे लिखा है. इसके बाद यूजर्स ने उनकी हैंडराइटिंग के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "मेरे से भी गंदी हैंडराइटिंग है." एक और यूजर ने लिखा कि, "जब विराट कॉपी में लिखता होगा तो i की बिंदी ऊपर वाली लाइन में घुस जाती होगी." एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-
जब विराट कॉपी में लिखता होगा तो i की बिंदी ऊपर वाली लाइन में घुस जाती होगी !
— गरीबों के Raja babu 🌈 (@GaurangBhardwa1) July 6, 2019
Uper neeche dande lagane me time lagta hoga na 😹
— vishal chouksey (@vishalkevin) July 6, 2019
What is the small letter ‘i' doing among all capital letters? 🤣
— J🌜👌N B👊RA (@meJOONbora) July 6, 2019
Mere se bhi gandi handwriting 😭🤣
— Mr.A (@Abhishek__A) July 6, 2019
आपको बता दें कि आज के मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. श्रीलंका ने भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया है. उनकी टीम की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 128 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली. भारत के गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. साथ ही भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जड़ेजा ने भी 1-1 विकेट लिया.