IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में आज यानि 6 जुलाई को भारतीय टीम (Indian Team) का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. यह मैच लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इसी बीच बांग्लादेश मैच के दौरान सुर्खियों में आई वुवुजेला बजाती 87 साल की बुजुर्ग महिला भारतीय प्रशंसक चारुलता पटेल ( Charulata Patel) एक बार फिर टीम इंडिया को चीयर करती हुई हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में दिखीं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें भारत बनाम श्रीलंका मैच के अपने कोटे के चार पास भी दे दिए थे, और यह भी कहा था अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो वह लॉर्ड्स में होने वाले मैच के भी पास उन्हें देंगे, जिससे वह आराम से भारत का क्रिकेट मैच देख सकें.
BCCI: Hello Charulata ji. #TeamIndia captain Virat Kohli promised her tickets and our superfan is here with us is in Leeds.😊 #CWC19(Pictures courtesy- BCCI) pic.twitter.com/8f1N7gqkV2
— ANI (@ANI) July 6, 2019
यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में वायरल हो रहीं ‘दादी’ चारुलता पटेल को मिला पेप्सी का विज्ञापन
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा दोनों ने इस बुजुर्ग महिला भारतीय प्रशंसक से मुलाकात की और यहां तक कि उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया. पटेल ने कहा कि मैच के बाद विराट मुझसे मिलने आए. उन्होंने मेरे पैर छूए और मैंने उन्हें आशीर्वाद दिया. मैंने उनसे कहा कि अच्छा प्रदर्शन करते रहें और विश्व कप जीतें. मैं हमेशा भारतीय टीम की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देती हूं.