मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस मेगा इवेंट के लिए मंगलवार को टीम इंडिया (Team India) के 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कर दिया. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. इस मुकाबले का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा. 1916 में स्थापित, यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स के बाद भारत का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है. IND vs AUS ODI Series 2023: वर्ल्ड कप से पहले जोर आजमाएंगी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है कांटे की टक्कर
पहले मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड के नाम से जाने जाने वाले इस स्टेडियम का नाम बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख एमए चिदम्बरम चेट्टियार के नाम पर रखा गया है. एमए चिदम्बरम स्टेडियम अपने शानदार माहौल के लिए मशहूर है. टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब भी इस मैदान पर खेलती है तो उसे घरेलू स्तर पर जबरदस्त समर्थन मिलता है.
चिदंबरम स्टेडियम के रिकॉर्ड्स
बता दें कि चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक 22 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें पहले मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1987 में खेला गया था. इस मैदान पर टीम इंडिया ने 7 मुकाबले जीते हैं. वहीं टीम इंडिया को इस स्टेडियम में 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम यहां पर अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी.
एमए चिदंबरम की पिच
यह एमए चिदंबरम स्टेडियम अपनी संतुलित पिच के लिए जाना जाता है. इस स्टेडियम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ है. ये मैदान आमतौर पर सूखा होता है और स्पिनरों को अच्छा पकड़ प्रदान करता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, ये पिच थोड़ा धीमा हो जाता है, जिसके चलते दूसरी पारी में स्ट्रोक खेलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. दूसरी पारी में स्ट्राइक रेट भी 136.3 से थोड़ा गिरकर 129.4 हो गया. इस मैदान पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में ये पांच मैच होंगे आयोजित
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया – 8 अक्टूबर
न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – 13 अक्टूबर
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – 18 अक्टूबर
पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – 23 अक्टूबर
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – 27 अक्टूबर