नई दिल्ली, 8 मई: भारतीय क्रिकेट के इतिहास को देखने से पता चलता है कि यहां समय-समय पर एक से बढ़कर एक खिलाड़ी पैदा हुए हैं, जिन्होंने अपने उम्दा प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है. 'क्रिकेट के भगवान' कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस खेल में देश और अपने लिए कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जो आजतक नहीं टूटे, वहीं भविष्य में भी टूटने के कम आसार दिखाई दे रहे हैं. सचिन के अलावा भी खेल के इस प्रारूप में देश के लिए कई खिलाड़ियों ने कई प्रकार के रिकॉर्ड बनाए हैं. इसी कड़ी में आज हम देश के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने वनडे प्रारूप में देश के लिए अबतक सर्वाधिक सिक्स लगाए हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं-
रोहित शर्मा (Rohit Sharma):
भारत के लिए वनडे प्रारूप में सर्वाधिक सिक्स लगाने का रिकॉर्ड सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. शर्मा ने देश के लिए अबतक 227 वनडे मैच खेलते हुए 220 पारियों में 49.0 की एवरेज से 9205 रन बनाए हैं. शर्मा के बल्ले से इस दौरान 29 शतक और 43 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में 244 सिक्स और 832 फोर लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- इन 2 स्टार खिलाड़ियों को जरुर मिलना चाहिए था आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मौका
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni):
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता है. धोनी ने वनडे क्रिकेट में देश के लिए 350 मैच खेलते हुए 297 पारियों में 50.6 की एवरेज से 10773 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 229 छक्के और 826 चौके निकले हैं.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):
इस लिस्ट में तीसरा नाम क्रिकेट जगत में भगवान के रूप में प्रसिद्ध पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है. तेंदुलकर ने देश के लिए 463 वनडे मैच खेलते हुए 452 पारियों में 44.8 की एवरेज से 18426 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इस प्रारूप में 196 सिक्स और 2016 चौके लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 में इन 3 विदेशी खिलाड़ियों का रहा बोलबाला, मैदान में बिखेरी जमकर चमक
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly):
चौथा नाम बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष एवं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का आता है. गांगुली ने वनडे क्रिकेट में 311 मैच खेलते हुए 300 पारियों में 41.0 की एवरेज से 11363 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम 22 शतक और 72 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने इस प्रारूप में 190 छक्के और 1122 चौके लगाए हैं.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh):
इस लिस्ट में पांचवां एवं आखिरी नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का आता है. युवराज ने देश के लिए वनडे क्रिकेट में 304 मैच खेलते हुए 278 पारियों में 36.5 की एवरेज से 8701 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 155 छक्के और 908 चौके निकले हैं.
बता दें कि युवराज ने वनडे क्रिकेट में देश के लिए 14 शतक और 52 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए इस प्रारूप में 304 मैच खेलते हुए 161 पारियों में 38.7 की एवरेज से 111 विकेट चटकाए हैं. युवराज का वनडे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन खर्च कर पांच विकेट है.