IPL 2021: आईपीएल 2021 (IPL 2021) को कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से बीच सत्र में ही अनिश्चित काल के लिए रोकना पड़ा. खबरों के मानी तो जल्द ही इस सीजन के बचे हुए मैचों को पूरा कराया जाएगा. आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले इस सीजन कुल 29 मैच खेले गए. इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से समां बांध दिया, तो वहीं कुछ दिग्गज खिलाड़ी मैदान में रनों के लिए जूझते हुए नजर आए. ऐसे में आगामी T20I वर्ल्ड कप में उनके खेलने के सपनों को बहुत बड़ा झटका लगा है. आईपीएल 2021 के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही इन तीन खिलाड़ियों को T20I वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिले. उनके नाम इस प्रकार हैं-
ईशान किशन (Ishan Kishan):
बिहार के 22 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ईशान किशन ने आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 मैच की 13 पारियों में 57.33 की एवरेज से 516 रन बनाए थे. आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन का फल भी उन्हें मिला और वह टीम इंडिया के लिए दो T20I क्रिकेट मैच खेले. बात करें आईपीएल 2021 में उनके प्रदर्शन के बारे में तो वह इस सीजन बल्ले से बिलकुल फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने अपनी टीम के लिए पांच मैच की पांच पारियों में 14.60 की एवरेज से 73 रन बनाए. आईपीएल 2021 में उनका स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में किशन को शायद ही टीम इंडिया के लिए आगामी T20I वर्ल्ड कप में शिरकत करने का मौका मिले.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 में Nicholas Pooran कई बार शून्य पर हुए आउट, बताया कारण
मनीष पांडे (Manish Pandey):
कर्नाटक के 31 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे को हाल ही में भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उनके पास सुनहरा मौका था कि वह इस सीजन कुछ खास कारनामा करके दोबारा टीम में अपनी दावेदारी पेश कर सकें, हालांकि 29 मैचों के बाद वह ऐसा करने में कुछ खास कामयाब नहीं रहे. पांडे ने इस सीजन एसआरएच के लिए पांच मैच खेलते हुए पांच पारियों में 48.25 की एवरेज से 193 रन बनाए, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 123.71 रहा. ऐसे में शायद उन्हें T20I वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिले.
केदार जाधव (Kedar Jadhav):
भारतीय टीम से बाहर चल रहे महाराष्ट्र के 36 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी केदार जाधव का इस सीजन भी आईपीएल में कुछ खास योगदान नहीं रहा. उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए चार मैच खेलते हुए तीन पारियों में 20.00 की एवरेज से 40 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा. टीम इंडिया में मौजूदा समय में बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए शायद ही उन्हें T20I वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिले.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 में इन 5 खिलाड़ियों की रही धूम, लगाए सबसे अधिक छक्के-चौके
बात करें केदार जाधव के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 91 मैच खेलते हुए 78 पारियों में 22.7 की एवरेज से 1181 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम चार अर्धशतक दर्ज है.