NZ vs SA 2nd ODI Tri-Series 2025 Live Streaming: ट्राई-सीरीज के दूसरा मुकाबला में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
NZ vs SA (Photo: @BLACKCAPS/@ProteasMenCSA/x)

New Zealand National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 2nd ODI 2025: पाकिस्तान वनडे ट्राई-सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.  ट्राई-सीरीज में न्यूजीलैंड अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. पहले मैच में कीवी टीम ने पाकिस्तान को 78 रनों से करारी शिकस्त दी. ग्लेन फिलिप्स ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और शतक जड़ा वहीं डेरिल मिचेल ने बेहतरीन पारी खेली. अब . मिचेल सेंटनर की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्का करने पर होगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम ट्राई-सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की युवा खिलाडियों के साथ न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच का लुफ्त आप कहां से उठा पाएंगे.

यह भी पढें: SA vs NZ 1st ODI Tri-Series 2025 Preview: ट्राई सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे कब खेला जाएगा?

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे 10 फरवरी सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर पाकिस्तान वनडे ट्राई-सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप, फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मीका ईल प्रिंस, सेनुरन मुथुसामी, ईथन बॉश, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, मिहलाली मपोंगवाना, गिदोन पीटर्स