
New Zealand National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 2nd ODI Match 2025 Live Scorecard: पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 10 फ़रवरी को लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के लिए न्यूजीलैंड ने अपने प्लेइंग 11 में एक बड़ा बदलाव किया. न्यूजीलैंड टीम में रचिन रविंद्र की जगह डेवोन कॉनवे को टीम में शामिल किया. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से चार खिलाड़ियों ने अपना वनडे डेब्यू किया. जिसमें मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी और ईथन बॉश हैं, जबकि सीनियर खिलाड़ी दूसरे वनडे में टीम से जुड़ सकतें हैं. नीचे आप लिंक पर क्लिक कर लाइव मैच का स्कोरकार्ड देख सकतें हैं.
यहां पर क्लिक कर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुसरे वनडे मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखें
टेम्बा बावुमा
पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा कर रहे हैं. इस ट्राई सीरीज में टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम अपनी चैंपियंस ट्राफी की तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी. टेम्बा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीका 2023 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचीं थी. हालांकि इस बार इनसे बड़ी उमीदें होगी.
लुंगी न्गिडी
वहीं लुंगी न्गिडी की साउथ अफ्रीका वनडे टीम में वापसी हुई है. एनगिडी कमर की चोट के कारण बाहर हो गए थे. लेकिन एनगिडी ने पार्ल रॉयल्स के लिए एसए20 में खेले और उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई. लुंगी न्गिडी एक घातक गेंदबाज हैं. जो अपनी गति और उछाल से नई गेंद से बल्लेबाजों को परेशान कर सकतें हैं.
डेवोन कॉनवे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने अपने प्लेइंग 11 में डेवोन कॉनवे को मौका दिया. जो एसए20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए मिला-जुला सा प्रदर्शन किए. डेवोन कॉनवे को रचिन रविंद्र की जगह टीम में शामिल किया गया. रचिन रविंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के दौरान फील्डिंग करते समय माथे पर चोट लग गई थी. हालांकि चोट अभी कितना गंभीर है. इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
तबरेज शम्सी
तबरेज शम्सी को वनडे ट्राई सीरीज के पहले मैच के लिए टीम में शामिल किया गया. शम्सी एसए20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे, जहां उनकी टीम एलिमिनेटर तक पहुंची. हालांकि शम्सी के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं गया. वह 5 मैचों में केवल 3 विकेट अपने नाम पाए. इस दौरान उनका 35.67 का औसत और 9.73 की इकॉनमी रही. हालांकि एशिया कंडीशन में तबरेज शम्सी अपनी टीम के लिए अच्छे गेंदबाज साभित हो सकतें हैं. जहां उनको टर्न मिल सकता है.
दोनों टीमों के प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, काइल वेरिन (विकेट कीपर), मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी, ईथन बॉश, जूनियर डाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के