मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का फाइनल मुकाबला कल यानी रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बड़ी बड़ी भविष्यवाणी की है. T20 World Cup: हेडन का बड़ा बयान- ऑस्ट्रेलिया के लिए धड़कता है दिल, पर पाक टीम का हिस्सा बनना पसंद
शेन वॉर्न ने बताया है कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम कर सकता हैं. ये अभी तक का शानदार टूर्नामेंट रहा है. दोनों ही सेमीफाइनल मुकाबले जबरजस्त रहे हैं. फाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को बधाई. मुझे ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस बार न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब पर कब्ज़ा करेगी. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वो पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं.
आपको बता दें कि इस बार नया चैंपियन मिलेगा. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. इस टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.
इस टूर्नामेंट में इन दोनों ही टीमों ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाते हुए फाइनल में जगह बना ली है. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया, तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी को रौंदा. अब 14 नवंबर को दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
हेड टू हेड मुकाबले:
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 14 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की महज 5 मैच जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों ने ज्यादातर टी20 एक दूसरे के घरेलू मैदान पर खेले हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अबतक सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया हैं. साल 2016 में धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम 8 रन के करीबी अंतर से जीत दर्ज की थी.