बीते दिन भारत-इंग्लैंड (India-England) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. दाएं हाथ के 25 वर्षीय गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को अपना वनडे डेब्यू किया और पहले ही मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. कृष्णा के नाम अब भारत की तरफ से वनडे में पदार्पण करते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े दर्ज हो गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कैरेबियन क्रिकेटर नोएल डेविड का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. डेविड ने वर्ष 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. इस सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन हैं, जिन्होंने मुंबई में साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 24 रन देकर 3 विकेट लिए थे. यह भी पढ़े: Ind vs Eng 1st ODI 2021: डेब्यू वनडे मुकाबले में Prasidh Krishna की धारधार गेंदबाजी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया
https://twitter.com/BCCI/status/1374395471083364370
खराब स्पेल के बावजूद की वापसी
पुणे में खेले गए मुकाबले में प्रसिद्ध के लिए शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय की सलामी जोड़ी ने इस भारतीय गेंदबाज के खिलाफ काफी तेजी से रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर प्रसिद्ध के पहले स्पेल के तीन ओवर में 37 रन जड़ दिए. हालांकि इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया और फिर कृष्णा को कुछ ओवरों के बाद दूसरा स्पेल दिया.
रॉय-स्टोक्स को भेजा पवेलियन