New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं. श्रीलंका के बल्लेबाज तेज और उछाल भरी पिचों पर काफी संघर्ष करते नजर आए हैं. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. मिडिल आर्डर में कुसल परेरा, चरित असलंका, और भानुका राजपक्षे टीम को मजबूती प्रदान करेंगे.

श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team, 1st T20I Match 2024: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला कल यानी 28 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल स्टेडियम (Bay Oval Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे से खेला जाएगा. न्यूज़ीलैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए मजबूत नजर आ रही है, जबकि श्रीलंका की टीम को तेज और उछाल भरी पिचों पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) के कंधों पर हैं. जबकि, श्रीलंका की अगुवाई चरिथ असलंका (Charit Asalanka) कर रहे हैं. New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match Winner Prediction: पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

मिचेल सैंटनर की अगुवाई में न्यूज़ीलैंड की टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है. घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा और तेज गेंदबाजी में गहराई टीम की मजबूती है. न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन और मार्क चैपमैन शुरुआत में तेज गति से रन बनाने का प्रयास करेंगे, जबकि मिडिल ऑर्डर में रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, और डैरिल मिचेल पर रनों की जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में जैकब डफी और मैट हेनरी से तेज शुरुआत की उम्मीद है, जबकि सैंटनर और ज़कारी फोल्क्स मध्य ओवरों में मैच में पकड़ बनाने की कोशिश करेंगे.

दूसरी तरफ, श्रीलंका की टीम को न्यूजीलैंड में कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता हैं. श्रीलंका के बल्लेबाज तेज और उछाल भरी पिचों पर काफी संघर्ष करते नजर आए हैं. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. मिडिल आर्डर में कुसल परेरा, चरित असलंका, और भानुका राजपक्षे टीम को मजबूती प्रदान करेंगे. गेंदबाजी में मतिशा पथिराना, नुवान तुषारा, और वानिंदु हसरंगा पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (NZ vs SL Head To Head Record)

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, श्रीलंका की टीम ने महज 10 मैच ही जीते हैं. वहीं, एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. न्यूजीलैंड में दोनों टीमों के बीच कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम को छह मुकाबलों में जीत मिली हैं और 1 मैच में उसे हार मिली है. वहीं, 1 मुकाबला टाई रहा है.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

चरिथ असलंका: श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने पिछले 10 मैचों में 42.22 की औसत और 91.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 380 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी चरिथ असलंका ने 9 मैचों में 4.63 की इकॉनमी के साथ 9 विकेट हासिल किए हैं.

कुसल मेंडिस: श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने पिछले 10 मुकाबलों में 46.89 की औसत और 90.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 422 रन बनाए हैं. कुसल मेंडिस ने हाल के मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

वानिंदु हसरंगा: श्रीलंका के स्टार गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने पिछले 4 मैचों में 5.15 की इकॉनमी और 17.7 की स्ट्राइक रेट से 10 विकेट झटके हैं. वानिंदु हसरंगा की सटीक लाइन-लेंथ बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करती है.

डैरिल मिचेल: न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने पिछले 7 मैचों में 50 की औसत और 95.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 350 रन बनाए हैं. पहले टी20 मुकाबले में डैरिल मिचेल अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

ग्लेन फिलिप्स: न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने पिछले 7 मैचों में 33.83 की औसत और 120.11 की आक्रामक स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए हैं. ग्लेन फिलिप्स की आक्रामक बल्लेबाजी मिडिल ऑर्डर में टीम को गति प्रदान करती है.

मिशेल सैंटनर: न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने पिछले 7 मैचों में 5.17 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए हैं. हालांकि मिशेल सैंटनर का स्ट्राइक रेट 78 है. पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मिशेल सैंटनर पर सबकी निगाहें होंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), मिचेल हे (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जैकब डफी, मैट हेनरी, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, ज़कारी फोल्क्स.

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कमिंदु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, असिथा फर्नांडो, महिश तीक्षाना, मतिशा पथिराना, नुवान तुषारा.

Share Now

Tags

Asitha Fernando Avishka Fernando Bay Oval Bay Oval Pitch Report bhanuka rajapaksa Binura Fernando Chamidu Wickramasinghe Charith Asalanka Dinesh Chandimal Jeffrey Vandersay Kamindu Mendis Kusal Mendis Kusal Perera Mahish Theekshana Mathisha Pathirana Mount Maunganui Mount Maunganui Pitch Report Mount Maunganui Weather Mount Maunganui Weather Report Mount Maunganui Weather Update New Zealand Cricket Team new zealand national cricket team New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Score New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Scorecard New Zealand vs Sri Lanka 1st T20I Match Winner Prediction Nuwan Thushara NZ vs SL 1st T20I Live Score NZ vs SL 1st T20I Live Scorecard NZ vs SL 1st T20I Live Streaming NZ vs SL 1st T20I Live Streaming In India NZ vs SL 1st T20I Match Winner Prediction NZ vs SL 1st T20I Pitch Report NZ vs SL 1st T20I Score NZ vs SL 1st T20I Weather Update Pathum Nissanka SL vs NZ ODI Series 2024 Full Schedule SL vs NZ T20 & ODI Series 2024 Full Schedule SL vs NZ T20 Series 2024 Full Schedule sri lanka national cricket team Sri Lanka vs New Zealand Sri Lanka vs New Zealand ODI Series Schedule Sri Lanka vs New Zealand T20 Schedule Wanindu Hasaranga अविष्का फर्नांडो असिथा फर्नांडो कामिंदु मेंडिस कुसल परेरा कुसल मेंडिस चरिथ असलांका चामिदु विक्रमसिंघे जेफरी वेंडरसे दिनेश चांडीमल नुवान तुषारा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पथुम निसांका बिनुरा फर्नांडो भानुका राजपक्षे मथीशा पथिराना महीश थीक्षाना वानिंदु हसरंगा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 शेड्यूल श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

संबंधित खबरें

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से हराया, जैकब डफी और ज़ाकारी फ़ॉल्क्स ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें NZ बनाम SL मैच का स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka 1st T20 2024 Scorecard: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का टारगेट, डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, देखें स्कोरकार्ड

New Zealand vs Sri Lanka, 1st T20I Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\