New Zealand vs Sri Lanka 1st T20 2024 Scorecard: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दिया 173 रनों का टारगेट, डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, देखें स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 28 दिसंबर को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल स्टेडियम (Bay Oval Stadium) में खेला जा रहा है. Daryl Mitchell and Michael Bracewell पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए.
New Zealand National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team 1st T20I 2024 Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 28 दिसंबर को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल स्टेडियम (Bay Oval Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से डैरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. डैरिल मिचेल ने 42 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान डैरिल मिचेल ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 33 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. यह भी पढें: Australia vs India 4th Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 358 रन; ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे, नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा शतक
न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ नहीं रही
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ नहीं रही. मेजबान टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा. टिम रॉबिन्सन 11 रन बनाकर बिनुरा फर्नांडो का शिकार हो गए. जबकि उसी ओवर में रचिन रविन्द्र को भी 8 रन के स्कोर पर बिनुरा फर्नांडो ने आउट कर दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और 10 ओवर में 65 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई.
फिर डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के बीच 50 रनों के ऊपर की साझेदारी हुई. डैरिल मिचेल ने 42 गेंदों में 62 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 33 गेंदों में 59 रन बनाए. इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स 8 रन और मार्क चैपमैन ने 15 रन बनाए.
मथीशा पथिराना ने लुटाए खूब रन
वहीं श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में बिनुरा फर्नांडो, महेश थीक्षाना और वानिन्दु हसरंगा को 2-2 विकेट मिला. जबकि मथीशा पथिराना को 1 विकेट मिला. इस मैच में पथिराना काफी महंगे साभित हुए. पथिराना ने 4 ओवर में 60 रन लुटा दिए. फिलहाल श्रीलंका को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए 20 ओवर में 172 रनों की जरुरत हैं. यह मैच दूसरे पारी में रोमांचक होने की उम्मीद हैं.