New Zealand Captain Sophie Devine Announces Retirement: वनडे क्रिकेट को कहेंगी अलविदा, विश्व कप 2025 के बाद संन्यास लेंगी न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी कप्तान सोफी डिवाइन ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे इस साल भारत और श्रीलंका में होने वाले 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगी.

Photo Credits: @Sophie Devine-Instagram

New Zealand Captain Sophie Devine Announces Retirement:  न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. सोफी इस साल के अंत में महिला क्रिकेट विश्व कप के समापन के साथ वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहेंगी. यह विश्व कप भारत और श्रीलंका में खेला जाना है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सोफी डिवाइन की ओर से एक बयान साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मेरे लिए कदम पीछे खींचने का सही समय आ गया है.  मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे इसमें एनजेडसी का समर्थन मिला है. यह जरूरी है कि हर कोई जानता हो कि मैं इस टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए समर्पित हूं. मैं इस युवा ग्रुप की प्रगति से बहुत उत्साहित हूं. इसके साथ ही मैं अगले छह से नौ महीनों में अपनी भूमिका निभाने के लिए भी उत्सुक हूं." एनजेडसी की महिला हाई परफॉरमेंस हेड लिज ग्रीन के अनुसार सोफी डिवाइन को न्यूजीलैंड क्रिकेट का पूरा सपोर्ट है.

उन्होंने कहा, "सोफी ने व्हाइट फर्न्स को लगभग 20 साल सेवा दी है. न्यूजीलैंड क्रिकेट उनके करियर के इस पड़ाव पर अधिक संतुलन तलाशने की उनकी खोज को पूरी तरह से सपोर्ट करता है." हालांकि, सोफी डिवाइन ने यह स्पष्ट किया है कि वह टी20 फॉर्मेट खेलती रहेंगी. सोफी का यह फैसला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ऐलान से चंद घंटों पहले आया है. सोफी डिवाइन ने साल 2006 में डेब्यू किया था. उस वक्त वह महज 17 साल की थी. वह 30 सितंबर से शुरू होने वाले 2025 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में व्हाइट फर्न्स की अगुआई करेंगी. सोफी ने अपने वनडे करियर में 152 मैच खेले, जिसकी 139 पारियों में 31.66 की औसत के साथ 3,990 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 16 अर्धशतक आए. सोफी डिवाइन ने वनडे करियर में 107 विकेट भी अपने नाम किए हैं. सोफी डिवाइन के टी20 करियर को देखें, तो इस बैटिंग ऑलराउंडर ने 146 मुकाबलों में 28.12 की औसत के साथ 3431 रन जुटाए. यह भी पढ़े: Sri Lanka vs Bangladesh Test Series 2025: श्रीलंका के खिलाफ नए WTC चक्र की शुरुआत में बांग्लादेश की लड़खड़ाती पारी, लंच तक गिरे तीन अहम विकेट

इसमें एक शतक और 21 अर्धशतक भी हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में सोफी ने देश के लिए 119 विकेट भी हासिल किए. सोफी साल 2020 में न्यूजीलैंड की महिला टीम की स्थायी कप्तान बनीं, उन्होंने तब से टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. 2024 में उनकी कप्तानी में देश ने टी20 विश्व कप खिताब पर अपना कब्जा जमाया। सोफी डिवाइन, सुजी बेट्स के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे ज्यादा कैप्ड महिला वनडे खिलाड़ी हैं. वह 3,990 रनों के साथ न्यूजीलैंड की ऑल-टाइम महिला वनडे रन-स्कोरर की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। वह विश्व कप के अंत तक 4 हजार रन का आंकड़ा छूने से महज 10 रन ही दूर हैं. सोफी डिवाइन (107 विकेट) न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. उनसे आगे ली ताहुहू हैं, जिन्होंने 97 मुकाबलों में 115 शिकार किए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\