PAK vs NZ 1st ODI Tri-Series 2025 Highlights: ट्राई सीरीज के पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से हराया, ग्लेन फिलिप्स रहे हीरो, यहां देखें मैच का हाइलाइट्स
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज(Pakistan ODI Tri-Series, 2025) का पहला मुकाबला पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 08 फ़रवरी(शनिवार) को लाहौर(Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम(Gaddafi Stadium) में खेला गया. पाकिस्तान त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से मात दी. इस जीत में कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स का शानदार शतक निर्णायक साबित हुआ. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने चार मैचों की इस ट्राई श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान को अब अगले मुकाबलों में वापसी करनी होगी. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ग्लेन फिलिप्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने नाबाद 106 रन बनाने के साथ-साथ 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया. यह भी पढ़ें: लाहौर वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 78 रनों से दी करारी शिकस्त, मिशेल सैंटनर और मैट हेनरी ने बरपाया कहर; यहां देखें PAK बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बनाए. टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने महज 74 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनके अलावा डैरिल मिचेल ने 81 रन (84 गेंद) और कप्तान केन विलियमसन ने 58 रन (89 गेंद) बनाए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवर में 88 रन देकर 3 विकेट चटकाए. अबरार अहमद ने 2 विकेट (41 रन) और हारिस रऊफ ने 1 विकेट (23 रन) लिया.

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड मैच का हाइलाइट्स

331 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई. सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान ने 69 गेंदों में 84 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके। सलमान अली आगा ने 40 रन (51 गेंद) और तैय्यब ताहिर ने 30 रन (29 गेंद) बनाए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मिशेल सैंटनर और मैट हेनरी ने 3-3 विकेट झटके, जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 2 विकेट अपने नाम किए.