New Year 2023: देखें एमएस धोनी, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा समेत इन दिग्गजों ने कैसे मनाया नया साल (Watch Video)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी अनुष्का शर्मा ने दुबई में नए साल का जश्न मनाया. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ियों ने नए साल के मौके पर सोशल मीडिया जरिए फैंस को नए साल की शुभकमनाएं दी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) ने दुबई में नए साल का जश्न मनाया, तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मालदीव में नया साल मनाया. वहीं, कई खिलाड़ी आगामी सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं जिन्होंने भारत में नए साल का जश्न मनाया. किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट/स्टोरी के माध्यम से फैंस को शुभकामनाएं दी. World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के इन धुरंधर खिलाड़ियों की होगी असली अग्नि परीक्षा, यहां देखें पूरी लिस्ट
एमएस धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस समय दुबई में अपनी वाइफ और बेटी के साथ हैं. दुबई के द पाम होटल में एमएस धोनी ने नया साल सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो साक्षी धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा हैं. नए साल की शुभकामनाएं देते हुए साक्षी ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें धोनी अपनी बेटी ज़ीवा को गोद में लिए खड़े हुए हैं.
विराट कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी अनुष्का शर्मा ने दुबई में नए साल का जश्न मनाया. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. अनुष्का शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है. अनुष्का की इन तस्वीरों में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं. अनुष्का ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 से ब्रेक लिया है, वह वनडे सीरीज में वापसी करेंगे.
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी में जुटे हैं, और आज मुंबई में एक साथ होंगे.कुछ खिलाड़ी मुंबई पहुँच चुके हैं जबकि रोहित शर्मा को भी आज मुंबई पहुंचना है. रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे थे, लेकिन आज इंडियन टीम की रिव्यु मीटिंग है और इसमें रोहित को भी शामिल होना है.
टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपने अंदाज में फैंस को न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी हैं. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया हैं. युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने साल 2022 को अपने ही अंदाज में अलविदा कहा है. उन्होंने अपनी डांस पार्टनर के साथ बेहतरीन सोलो डांस किया और नए साल का दिलकश अंदाज में वेलकम किया है